<p>भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच बैंगलोर में खेला जा रहा है. इसमें टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहली पारी में महज 109 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका का यह दूसरा सबसे कम स्कोर है. टीम इंडिया ने के लिए खतरनाक गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके. जबकि श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए.</p> <p>डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 86 रनों से शुरुआत की. मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 6 विकेट खो दिए थे. इसके बाद मैच के दूसरे दिन टीम महज 23 रन ही बना सकी. इस दौरान बुमराह श्रीलंकाई टीम पर भारी पड़े. बुमराह ने 10 ओवरों में महज 24 रन देकर 5 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 4 मेडन ओवर निकाले.</p> <p>श्रीलंका के लिए पहली पारी में एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. उन्होंने 85 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं विकेटकीपर बैट्समैन डिकवेला ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन बनाए. डिकवेला ने इस दौरान 3 चौके लगाए. धनंजया डि सिल्वा 10 रन बनाकर आउट हुए. इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.</p> <p>गेंदबाजी में भारत के लिए बुमराह के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने भी अच्छी गेंदबाजी की. शमी ने 6 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन ओवर निकाला. जबकि अश्विन ने 8.5 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट लिए. अक्षर पटेल ने 5 ओवरों में 21 रन देखर एक सफलता हासिल की. उन्होंने भी एक मेडन ओवर निकाला. इससे पहले भारत ने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 252 रन बनाए थे. </p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/gJAoc1I 2022: RCB ने नए कप्तान के साथ लॉन्च की नई जर्सी, विराट कोहली ने बताया क्या है इसकी खूबी</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XvwDVq9
comment 0 Comments
more_vert