<p style="text-align: justify;"><strong>भारत बनाम श्रीलंका पहला टेस्ट:</strong> टी20 के बाद अब भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. इस सीरीज़ का पहला मुकाबला मोहाली में 4 मार्च से खेला जाएगा. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का यह 100वां टेस्ट है. इसे लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने स्पेशल वीडियो शेयर किया है. वहीं सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने भी इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है. </p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इन दिग्गजों का वीडियो संदेश किया है. इस वीडियो में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कोहली को शुभकामाएं देते हुए खास संदेश दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारतीय क्रिकेट में कोहली का योगदान युवा खिलाड़ियों को मोटिवेट करना रहा है- सचिन तेंदुलकर</strong></p> <p style="text-align: justify;">सचिन ने विराट कोहली के बारे में कहा, "मैं और विराट बाद में साथ खेलें. यह साफ दिखता था कि वे नई चीजों को सीखने में काफी अच्छे थे. वह हमेशा अपने खेल को बेहतर करना चाहते थे. भारतीय क्रिकेट में उनका सबसे बड़ा योगदान युवा खिलाड़ियों को मोटिवेट करना रहा है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोहली को अभी काफी कुछ हासिल करना है- दादा</strong></p> <p style="text-align: justify;">सौरव गांगुली ने कहा, "यह सफर शानदार रहा है. कोहली को अभी काफी कुछ हासिल करना है. मैं, बीसीसीआई और पूर्व खिलाड़ियों की तरफ से उन्हें 100 टेस्ट मैच की उपलब्धि पर बधाई देता हूं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>100 खेलना काफी बड़ी उपलब्धि- राहुल द्रविड़</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, "एक टेस्ट खेलना बड़ी बात होती है. 100 खेलना तो काफी बड़ी उपलब्धि है. इस पर उन्हें काफी गर्व होगा. उन्होंने पिछले 5-6 साल में टीम की कप्तानी भी संभाली थी. उन्हें अभी बहुत कुछ हासिल करना है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यहां देखें वीडियो-</strong></p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦!<br /><br />Welcome to the 1⃣0⃣0⃣-Test club Virat Kohli 👏 👏<a href="
https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#TeamIndia</a> greats share their thoughts on <a href="
https://twitter.com/imVkohli?ref_src=twsrc%5Etfw">@imVkohli</a>'s landmark Test, his achievements & the impact he's had on Indian cricket. 🔝 👍 <br /><br />Watch the full feature 🎥 🔽<a href="
https://ift.tt/vGJuHiK> <a href="
https://t.co/gzN71BZnCn">
pic.twitter.com/gzN71BZnCn</a></p> — BCCI (@BCCI) <a href="
https://twitter.com/BCCI/status/1499015631244443649?ref_src=twsrc%5Etfw">March 2, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/udBOiH7 ने जारी किया भारतीय खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, इन दिग्गजों को हुआ नुकसान</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3ei80hW
comment 0 Comments
more_vert