MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Income Tax Return Filing: अब तक नहीं भरा इनकम टैक्स रिटर्न, फौरन करें ये काम वर्ना जाना पड़ सकता है जेल

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>ITR Filing:</strong> इनकम टैक्स रिटर्न भरने का डेडलाइन खत्म हो चुका है. 31 दिसंबर 2021 तक आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख थी. लेकिन अगर आपने इस समय सीमा के भीतर आयकर रिटर्न नहीं भरा है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. हां ये जरुर है कि देरी से आयकर रिटर्न भरने के लिए आपको थोड़ी पेनल्टी भरनी होगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>31 मार्च 2022 तक दाखिल कर सकते हैं ITR&nbsp;</strong><br />अगर आप 31 दिसंबर 2021 तक अपना ITR फाइल नहीं कर पाए थे तो आप 31 मार्च 2022 तक रिटर्न दाखिल कर सकते हैं. लेकिन, इसके लिए आपको जुर्माना भरना होगा. देरी से ITR फाइल करने वालों को पेनल्टी फीस देना पड़ता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितनी है पेनल्टी</strong><br />अगर आपने आयकर रिटर्न भरने की समय सीमा 31 दिसंबर 2021 के बाद 2021-22 एसेसमेंट ईयर के लिए रिटर्न भरा तो 5000 रुपये पेनल्टी भरनी होगी. यदि 5 लाख रुपये से आय कम है तो 1000 रुपये पेनल्टी भरनी होगी. अगर आपने 31 मार्च 2022 के बाद 2021-22 एसेसमेंट ईयर के लिए आयकर रिटर्न भरा तो 10,000 रुपये पेनल्टी भरनी होगी. 31 मार्च 2022 तक ITR नहीं भरने पर आयकर विभाग बकाये टैक्स के 50 फीसदी के बराबर तक पेनल्टी भी लगा सकता है, जो आप ITR नहीं भरकर जमा नहीं कराया था. &nbsp;इसके अलावा आपको जेल भी हो सकती है. सरकार के पास आपके खिलाफ मुकदमा चलाने का अधिकार है. तय समय सीमा के भीतर आईटीआर दाखिल नहीं करने पर जेल भी भेजा जा सकता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कई बार बढ़ी आटीआर की तारीखें</strong><br />एसेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की पहली अंतिम तिथि 31 जुलाई 2021 थी. बाद में इसे 20 सितंबर तक बढ़ाया गया फिर इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दिया गया. आयकर विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर 2021 तक ई-फाइलिंग पोर्टल पर 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए हैं. &nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="Crude Oil Price Hike: कच्चा तेल का दाम हुआ 110 डॉलर के पार, 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से कच्चा तेल सबसे उच्चतम स्तर पर" href="https://ift.tt/8UkBoDq" target="">Crude Oil Price Hike: कच्चा तेल का दाम हुआ 110 डॉलर के पार, 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से कच्चा तेल सबसे उच्चतम स्तर पर</a></strong></p> <p><strong><a title="Petrol Diesel Price Hike Likely: महंगाई का लगेगा करंट, 7 मार्च 2022 के बाद से बढ़ सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम" href="https://ift.tt/8rOHF4D" target="">Petrol Diesel Price Hike Likely: महंगाई का लगेगा करंट, 7 मार्च 2022 के बाद से बढ़ सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/3ei80hW