यूजर का अकाउंट निलंबित करने पर दिल्ली HC ने ट्विटर से मांगा जवाब, 30 मार्च को होगी सुनवाई
<p style="text-align: justify;">दिल्ली हाई कोर्ट ने नियमों के उल्लंघन के आरोप में एक यूजर के अकाउंट को निलंबित किए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर से जवाब मांगा है. न्यायमूर्ति वी कामेश्वर राव ने जसदीप मुंजाल की याचिका पर ट्विटर और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. मुंजाल ने आरोप लगाया है कि 24 फरवरी को जब उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल में लॉग-इन करने की कोशिश की, तो पाया कि ट्विटर द्वारा उन्हें कोई चेतावनी दिए बिना ही उनका अकाउंट निलंबित कर दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">अदालत ने याचिका को 30 मार्च को अगली सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया, तब इससे मिलती-जुलती कई अन्य याचिकाओं पर भी सुनवाई की जाएगी. मामले में केंद्र का पक्ष स्थायी वकील मनीष मोहन ने रखा. वहीं, ट्विटर का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता साजन पूवैया ने कहा कि साइट के खिलाफ दायर रिट याचिका सुनवाई के योग्य नहीं है, क्योंकि वह एक निजी संस्था है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>याचिकाकर्ता को ट्विटर से एक ईमेल मिला</strong></p> <p style="text-align: justify;">याचिका में कहा गया है कि अकाउंट के निलंबित होने के बाद याचिकाकर्ता को ट्विटर से एक ईमेल मिला, जिसमें कहा गया था कि साइट के इस्तेमाल से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने के कारण अकाउंट निलंबित कर दिया गया है. याचिका में कहा गया कि याची के 1.68 लाख से अधिक फालोअर हैं. उन्होंने ट्विटर की कार्रवाई को अभिव्यक्ति की आजादी का उल्लंघन बताया है. उन्होंने ट्विटर के 24 फरवरी के फैसले को रद्द करने का निर्देश की मांग की है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p><a title="<strong>Russia-Ukraine War: यूक्रेन के मिलिट्री ट्रेनिंग ग्राउंड पर रूस की एयर स्ट्राइक, 35 की मौत, 134 घायल</strong>" href="https://ift.tt/QVLnBJH" target=""><strong>Russia-Ukraine War: यूक्रेन के मिलिट्री ट्रेनिंग ग्राउंड पर रूस की एयर स्ट्राइक, 35 की मौत, 134 घायल</strong></a><br /><br /></p> <p><a title="<strong>UP Election 2022: लखनऊ में अखिलेश से मिले मुलायम सिंह यादव, कहा- आप बहुत अच्छा लड़े</strong>" href="https://ift.tt/rE9ujVk" target=""><strong>UP Election 2022: लखनऊ में अखिलेश से मिले मुलायम सिंह यादव, कहा- आप बहुत अच्छा लड़े</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/XvwDVq9
comment 0 Comments
more_vert