MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Google Play पर भारतीय Apps की धूम, 'लूडो किंग' दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम में से एक बना

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Google Play News:</strong> गूगल प्ले पर भारतीय ऐप और गेम्स के सक्रिय मासिक उपयोगकर्ताओं की संख्या वर्ष 2019 की तुलना में 2021 के दौरान 200 फीसदी बढ़ गई. इन्हें निवेशकों की विशेष रूचि भी मिल रही है. गूगल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है. ये साफ तौर पर भारतीय ऐप के लिए लोगों की पसंद के रुझान को दिखाता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>200 फीसदी बढ़े मंथली यूजर्स</strong><br />गूगल प्ले पार्टनरशिप्स की उपाध्यक्ष पूर्णिमा कोचिकर ने 2022 के ऐपस्केल अकादमी क्लास की घोषणा करते कहा कि भारतीय कंपनियों द्वारा बनाए गए ऐप और गेम को भी वैश्विक उपयोगकर्ता मिल रहे हैं. कोचिकर ने कहा कि पिछले साल गूगल प्ले स्टोर पर भारतीय ऐप और गेम्स के सक्रिय मासिक उपयोगकर्ता की संख्या 2019 की तुलना में 200 फीसदी बढ़ गई."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'लूडो किंग' गेम ने मचाया धमाल</strong><br />उन्होंने कहा कि भारतीय गेम 'लूडो किंग' दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जानी वाली 'गेम' में से एक बन कर उभरी है. कोचिकर ने कहा, "भारतीय कंपनियों द्वारा बनाए गए ऐप और गेम पर भारत के बाहर के उपयोगकर्ताओं द्वारा बिताया गया समय 2019 की तुलना में 2021 के दौरान 150 फीसदी बढ़ा है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टियर-2, टियर-3 शहरों में ज्यादा रुझान</strong><br />उन्होंने कहा कि मझोले और छोटे शहर (टियर दो और तीन) समेत भारत के कई हिस्सों से नवाचार उभर कर आ रहा है और यह दायरा अब देश के चुनिंदा इलाकों तक सीमित नहीं है. इसके साथ ही गूगल प्ले पर भारतीय ऐप के सक्रिय मासिक उपयोगकर्ता की संख्या 2021 में 200 फीसदी बढ़ गई है. भारतीय एप्स के लिए यूजर्स का ये रुझान देखर घरेलू एप निर्माता उत्साहित नजर आ रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/H87UfvB के बाहर लंबी लाइनें, बैंक से पैसे निकालने में परेशानी, रूस-यूक्रेन युद्ध का असर झेल रही है आम जनता</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/VeIN5YQ Management: ऐसे करें पैसे का प्रबंधन कि बचत के साथ कर्ज के जाल से भी हों फ्री, जानें काम की Tricks</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/0RquVNC