MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

दाऊद इब्राहिम मामले में गिरफ्तार नवाब मलिक की ED कस्टडी खत्म, कोर्ट ने अब 14 दिनों के लिए न्यायिक में भेजा

india breaking news
<p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक की ED हिरासत अब खत्म हो गई है. मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत ने अब उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नवाब मलिक 14 दिन यानी 21 मार्च तक ज्यूडिशियल कस्टडी में रहेंगे. ED ने उन्हें 23 फरवरी को दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था.<br />&nbsp;<br />इससे पहले अदालत ने अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की हिरासत सात मार्च तक बढ़ा दी थी. ईडी ने मलिक को गिरफ्तार कर 3 मार्च तक की रिमांड पर लिया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है पूरा मामला</strong><br />ईडी को कुछ रियल एस्टेट परियोजनाओं में नवाब मलिक के बेनामी निवेश का विवरण मिला है. ईडी ने इस मामले में 18 फरवरी को दाऊद के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया था. इस मामले में छोटा शकील के सहयोगी सलीम कुरैशी से भी पूछताछ की गई. 3 फरवरी को, एनआईए को सूचना मिली थी कि दाऊद इब्राहिम आतंकी फंड जुटा रहा है और लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद (खीट) और अल कायदा (अद) के साथ काम कर रहा है. वह करीबी सहयोगियों के माध्यम से भारत में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित कर रहा था.</p> <p style="text-align: justify;">ईडी ने दाऊद के खिलाफ पीएमएलए का मामला दर्ज किया था. एक अन्य मामला उसके भाई इकबाल कासकर, इकबाल काशका, इकबाल मिर्ची और 19 अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया था. बाद में दोनों मामलों को ईडी ने मर्ज कर दिया. केंद्रीय जांच एजेंसी ने दाऊद के सहयोगी के परिसरों से नौ छापे मारे और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a href="https://ift.tt/w63BusT ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों को दी धमकी, कहा- Ukraine के लड़ाकू विमानों ने उनके क्षेत्र से किये हमले तो माना जाएगा दुश्मन देश</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/elections/up-assembly-elections-last-phase-voting-2022-akhilesh-yadav-claims-sp-alliance-will-win-at-least-300-seats-2075937">यूपी में आखिरी चरण की वोटिंग जारी, अखिलेश यादव का दावा- कम से कम 300 सीटें जीतेगा सपा गठबंधन</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/dqlMTJC