<p style="text-align: justify;"><strong>Crude Price At 110 Dollar Per Barrel:</strong> रूस ( Russia) के यूक्रेन ( Ukraine) के बीच जारी युद्ध के चलते कच्चे तेल के दामों ( Crude Oil Price) में उबाल है. कच्चे तेल के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल के एतिहासिक स्तर पर जा पहुंचा है. आपको बता दें मोदी सरकार के 2014 में सत्ता में आने के बाद ये पहला मौका है जब कच्चे तेल के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल के पार गया है. मोदी सरकार जब सत्ता में आई थी तब कच्चा तेल 108 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है था. जिस प्रकार के वैश्विक हालात हैं कच्चे तेल के दामों में और उछाल आने की संभावना जताई जा रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><strong>कितना महंगा होगा पेट्रोल डीजल </strong><br />अब आपको बताते हैं कैसे महंगा कच्चा तेल सरकारी तेल कंपनियों के खजाने पर असर डाल रहा है. कच्चे तेल के दामों में हर एक डॉलर की बढ़ोतरी होने पर सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल डीजल के दामों में 40 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाती हैं. एक दिसंबर 2021 को 68 डॉलर प्रति बैरल के न्यूनत्तम तक छूने के बाद से कच्चा तेल अब 110 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुका है. यानि 42 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा कच्चा तेल पिछले करीब 90 दिनों में महंगा हो चुका है. 5 डॉलर तक कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी के बाद 2 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल डीजल महंगा होता है. अगर रुपये के मुकाबले डॉलर में आई कमजोरी को भी जोड़ ले तो इस हिसाब से सरकारी तेल कंपनियों को अपने नुकसान की भरपाई करने की पेट्रोल डीजल के दामों को करीब 16 रुपये प्रति लीटर तक कम से कम बढ़ाने होंगे. लेकिन चुनावों के कारण उनके हाथ बंधे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रूस है कच्चे तेल का बड़ा उत्पादक</strong><br />रूस यूक्रेन के बीच युद्ध को थामा नहीं गया तो कच्चे तेल के दाम और बढ़ सकते हैं जिससे भारत की मुसीबत और बढ़ेगी. दरअसल रूस दुनिया के बड़े तेल उत्पादक देशों में शामिल है. रूस यूरोप को उसके कुल खपत का 35 फीसदी कच्चा तेल सप्लाई करता है. भारत भी रूस से कच्चा तेल खरीदता है. दुनिया में 10 बैरल तेल जो सप्लाई की जाती है उसमें एक डॉलर रूस से आता है. ऐसे में कच्चे तेल की सप्लाई बाधित होने से कीमतों में और अधिक तेजी आ सकती है. जिससे भारत में महंगाई जबरदस्त तरीके से बढ़ सकती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पेट्रोल डीजल के दामों में बदलाव नहीं</strong><br />सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दामों में 4 नवंबर 2021 के बाद से कोई बदलाव नहीं किया है. सरकारी तेल कंपनियां अब हर रोज पेट्रोल डीजल के दामों की समीक्षा करती हैं लेकिन राजनैतिक कारणों और सरकार के दवाब के चलते अब वे ऐसा नहीं कर पा रही हैं. भले ही पेट्रोल डीजल के दामों को तय करने का अधिकार सरकारी तेल कंपनियों के दे दिया गया हो लेकिन वे कभी भी सरकारी दखल से बाहर नहीं निकल पाई है. यानि साफ है 10 मार्च 2022 को जैसे ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आय जायेंगे आम लोगों पर महंगे पेट्रोल डीजल की मार फिर से पड़ने लगेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>चार मेट्रो में पेट्रोल डीजल के दाम</strong><br />फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल के लिए 86.67 रुपये चुकाना पड़ रहा है. मुंबई वासियों को पेट्रोल के लिए 109.98 रुपये तो डीजल के लिए 94.14 रुपये प्रति लीटर चुकाना पड़ रहा है. चेन्नई में पेट्रोल के लिए 101.40 रुपये प्रति लीटर तो डीजल के लिए 91.43 रुपये में मिल रहा है. कोलकाता वासियों को पेट्रोल के लिए 104.67 रुपये को डीजल के लिए 89.78 रुपये प्रति लीटर देना पड़ रहा है. ये तो आज के दाम है जरा सोचिए चुनाव के खत्म होने के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अपने नुकसान कई भरपाई के लिए पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाना शुरू किया तो देश में महंगाई का क्या आलम होगा. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://www.abplive.com/business/india-import-bill-increase-to-600-billion-dollar-due-to-russia-ukraine-war-impact-2072605"><strong>रूस-यूक्रेन युद्ध से भारत को नुकसान, आयात बिल बढ़कर 600 अरब डॉलर होने की आशंका-रिपोर्ट</strong></a></p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><a href="
https://www.abplive.com/business/february-upi-transection-decrease-through-upi-payment-npci-data-shows-2072557"><strong>देश में डिजिटल पेमेंट ट्रांजेक्शन घटे, फरवरी में UPI के जरिए 8.27 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन</strong></a></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3ei80hW
comment 0 Comments
more_vert