<p style="text-align: justify;"><strong>Buy Now Pay Later</strong> का क्रेज आजकल लोगों में बढ़ता जा रहा है क्योंकि इसमें आपके पास पैसा न हो तब भी आप कई तरह की सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं. ओला से लेकर जोमैटो और पेटीएम से लेकर कई टेक एप्स इस तरह के ऑप्शन लोगों को दे रही हैं. जैसे-जैसे लोगों को इसके फायदे पता चल रहे हैं, ये ऑप्शन पॉपुलर होता जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन लोगों में अधिक है बीएनपीएल का क्रेज</strong><br />बीएनपीएल को उन लोगों के द्वारा अधिक उपयोग किया जा रहा है जिनकी स्ट्रांग क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है या क्रेडिट कार्ड के लिए क्वालिफाइड नहीं है. साथ ही सस्ती दरों पर क्रेडिट कार्ड एफोर्ड ना कर पाने और ट्रेडिशनल तरीके से लोन ना मिल पाने वाले लोगों में भी बीएनपीएल का क्रेज देखने को मिल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाजार के जानकारों का क्या है कहना</strong><br />बाजार के जानकारों का कहना है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि बीएनपीएल कम क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्तियों को भी दिया जा सकता है. बीएनपीएल ने रेगुलेटर्स और क्रेडिट इंडस्ट्री दोनों का ध्यान आकर्षित किया है और जल्द ही ये उपभोक्ताओं के क्रेडिट स्कोर में एक प्रमुख भूमिका निभाने की उम्मीद है. ऐसा माना जा रहा है कि बीएनपीएल उन जगहों पर अधिक फोकस करेगा जहां तक लोन मार्केट की पहुंच नहीं है, इससे किसी के लिए अपनी क्रेडिट प्रोफाइल शुरू करने का एक अच्छा तरीका हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्रेडिट स्कोर की महत्ता जानें</strong><br />भारत में किसी व्यक्ति की लोन क्रेडिबिलिटी को समझने के लिए वित्तीय संस्थानों के लिए क्रेडिट स्कोर एक महत्वपूर्ण बेंचमार्क है. क्रेडिट स्कोर 300 और 900 के बीच मापा गया एक नंबर है और इसकी गणना भारत में क्रेडिट इंर्फोमेशन कंपनियों द्वारा की जाती है. लिहाजा बीएनपीएल के माध्यम से लोन लेने से पहले, व्यक्तियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे क्रेडिट स्कोर को जोखिम में तो नहीं डाल रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोन के मुकाबले BNPL क्यों बन रहा है आकर्षक</strong><br />मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोन का ट्रेडिशनल तरीका अधिक जटिल और बिना डॉक्यूमेंट्स की लंबी प्रक्रिया के बिना पूरा नहीं हो सकता है और क्रेडिट स्कोर कम होने पर लोगन मिलने की संभावना भी कम होती है, जबकि बीएनपीएल के मामले में ऐसा कुछ भी नहीं है. हालांकि, ये जांचना महत्वपूर्ण है कि बीएनपीएल का लाभ उठाने से पहले, इस विकल्प के और जोखिम क्या-क्या हो सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यहां जानें BNPL से जुड़े बड़े तथ्य</strong></p> <p style="text-align: justify;">योजना के प्रकार के आधार पर जिसे व्यक्ति चुनते हैं, यदि वे समय पर भुगतान करने में विफल रहते हैं तो उनसे कुछ शुल्क और ब्याज लिया जा सकता है. </p> <p style="text-align: justify;">बीएनपीएल एक तरह से पर्सनल लोन की तरह है और इसे वापस चुकाना ही होगा. ऐसा नहीं कि आप इसे खर्च कर लें और बाद में मुकर जाएं. </p> <p style="text-align: justify;">बीएनपीएल के माध्यम से जितना खर्च कर सकते हैं, उससे अधिक खर्च करने और बहुत अधिक खर्च करने का एक खतरा हमेशा बरकरार रहता है, जो क्रेडिट स्कोर पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/e-shram-portal-registration-process-is-easy-and-here-you-take-all-information-2075447"><strong>ई-श्रम पोर्टल पर इस तरह करवा सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, बेहद आसान है प्रक्रिया, जानें यहां</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/russia-ukraine-war-and-crude-oil-prices-along-with-assembly-election-results-will-impact-stock-market-2075438"><strong>रूस-यूक्रेन युद्ध, असेंबली इलेक्शन के नतीजे इस हफ्ते शेयर बाजार पर डालेंगे असर, वित्तीय जानकारों की है ये राय</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/mtijzf7
comment 0 Comments
more_vert