<p style="text-align: justify;"><strong>BoB World:</strong> बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए बैंक ने खास सुविधा शुरू की है, जिसके जरिए आप मिनटों में एफडी या फिर आरडी ओपन करा सकते हैं. अब से आपको फिक्सड डिपॉजिट कराने के लिए बैंकों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही आपको कोई लंबे-चौड़े फॉर्म फिल करने की जरूरत है. आपका सभी काम अब सिर्फ एक मिनट में आपके फोन से ही हो जाएगा. बैंक ऑफ बड़ौदा की इस सुविधा का नाम bob world है. </p> <p style="text-align: justify;">BoB world के जरिए आप मिनटों में एफडी-आरडी करा सकते हैं. आइए आपको बैंक की इस सुविधा के बारे में डिटेल में बताते हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>BoB ने किया ट्वीट</strong><br />बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ऑफिशिल ट्विटर पर लिखा है कि अब एफडी और आरडी में डिजीटली निवेश कर सकते हैं. आप बैंक ऑफ बड़ौदा ऐप की मदद से FD और RD खाते को सिर्फ कुछ ही मिनट में ओपन करा सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;">[tw]
https://twitter.com/bankofbaroda/status/1505552241331253249[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मिनटों में करा सकते हैं FD और RD</strong><br />बीओबी ने अपने ट्वीट में एक फोटो भी एंबेड किया है. इस फोटो में लिखा है कि bob world की दुनिया में आप चलते फिरते एफडी और आरडी ओपन करा सकते हैं. इसके अलावा आसानी वेल्थ क्रिऐशन कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मिलती हैं ये सुविधाएं</strong><br />इस ऐप के जरिए आप सिर्फ एक मिनट में एफडी और आरडी ओपन करा सकते हैं. इसके अलावा अपनी इच्छा के अनुसार जब चाहें एफडी और आरडी को बंद करा सकते हैं. साथ ही आप व्यू ई-रिसेप्ट भी देख सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऑफिशियल वेबसाइट पर करें विजिट</strong><br />बीओबी वर्ल्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट
bobworld.com पर विजिट कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong><br /><strong><a title="E-Shram Card: खुशखबरी! जल्द आपके खाते में आने वाले हैं 1000 रुपये, जानें किस दिन ट्रांसफर होगी राशि?" href="
https://ift.tt/cJOBSFj" target="">E-Shram Card: खुशखबरी! जल्द आपके खाते में आने वाले हैं 1000 रुपये, जानें किस दिन ट्रांसफर होगी राशि?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="महंगाई का झटका! खाने-पीने के सामान के बढ़ेंगे रेट्स, 10 फीसदी तक महंगे हो जाएंगे रोजमर्रा के सामान" href="
https://ift.tt/KTsEut2" target="">महंगाई का झटका! खाने-पीने के सामान के बढ़ेंगे रेट्स, 10 फीसदी तक महंगे हो जाएंगे रोजमर्रा के सामान</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/tIwAqNk
comment 0 Comments
more_vert