<p style="text-align: justify;"><strong>e-Shram online Registration:</strong> असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector) में काम करने वाले मजदूरों की मदद के लिए सरकार ने कुछ समय पहले ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) की शुरुआत की थी. इस पोर्टल के जरिए असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को कई तरह की सुविधाएं मिलती है. इस पोर्टल की देखरेख सरकार का श्रम विभाग करता है. ई- श्रम पोर्टल की जरिए सरकार लोगों को आर्थिक मदद देती है और इसके तहत कामगारों को रजिस्ट्रेशन कराना होता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रजिस्ट्रेशन कराने से क्या होगा </strong><br />रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कामगारों व श्रमिकों को एक यूनिवर्सल नंबर (UAN) दिया जाएगा और इसके बाद उन्हें और किसी जगह पर रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस नंबर के जरिए उन्हें ई-श्रम कार्ड की भी सुविधा मिलती है और देश भर में चलाई जा रहीं सरकारी योजनाओं का फायदा ऐसे कामगार व श्रमिक ले सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है ई-श्रम स्कीम और क्या हैं इसके तहत सुविधाएं</strong><br />ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर करने वाले मजदूरों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा. इसके प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और पीएम श्रम योगी मानधन योजना का मजदूर ले सकेंगे. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत रजिस्टर्ड श्रमिक की मृत्यु होने पर परिजनों को 2 लाख रुपये मिलेंगे, वहीं पूर्ण अपंग होने पर मजदूर को 2 लाख रुपये की रकम मिलेगी. आंशिक रूप से विकलांग को 1 लाख रुपये मिलेगा. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले मजदूरों का पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे करा सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>ई-श्रम की आधिकारिक वेबसाइट
eshram.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा.</li> <li>होम पेज पर उपलब्ध Register on eSHRAM लिंक पर क्लिक करना होगा.</li> <li>आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा. </li> <li>इसके बाद सेंड OTP पर क्लिक करके अपने फोन पर ओटीपी हासिल करें.</li> <li>रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बाद निर्देशों का पालन करें.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो भी करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन</strong><br />अगर किसी कामगार के पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर नहीं है तो वह निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया पूरी कर सकता है. सीएससी पर जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के जरिये रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/russia-ukraine-war-and-crude-oil-prices-along-with-assembly-election-results-will-impact-stock-market-2075438"><strong>रूस-यूक्रेन युद्ध, असेंबली इलेक्शन के नतीजे इस हफ्ते शेयर बाजार पर डालेंगे असर, वित्तीय जानकारों की है ये राय</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/top-10-companies-market-capitalization-decreased-2-11-lakh-crore-rupees-in-last-week-2075408"><strong>टॉप 10 कंपनियों में से सात का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.11 लाख करोड़ रुपये घटा, इंफोसिस-RIL रहे फायदे में</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/mtijzf7
comment 0 Comments
more_vert