<p style="text-align: justify;"><strong>Shane Warne Funeral:</strong> ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर शेन वॉर्न के पार्थिव शरीर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक भेजा गया है, जहां से उसे स्वदेश वापस भेजा जाएगा. एंबुलेस और पुलिस का दल दक्षिण थाईलैंड के सूरत थानी प्रांत से रात में यात्रा करके बैंकॉक हवाई अड्डे पर पहुंचेगा. </p> <p style="text-align: justify;">थाईलैंड की पुलिस निष्कर्ष पर पहुंची है कि कोह समुई में छुट्टियां बिताते हुए 52 साल के वॉर्न का निधन प्राकृतिक कारणों से हुआ है. वॉर्न को क्रिकेट के इतिहास के सबसे महानतम गेंदबाजों में से एक माना जाता है और वह 1999 में विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम के सदस्य थे. वॉर्न के परिवार के उनके पार्थिव शरीर से जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंचाने का आग्रह किया है. </p> <p style="text-align: justify;">मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अगले दो या तीन हफ्ते में राजकीय सम्मान के साथ महान स्पिनर शेन वॉर्न का अंतिम संस्कार किया जायेगा, जिसमें करीब एक लाख लोगों के जुटने की संभावना है. </p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद सार्वजनिक शोकसभा का आयोजन किया जायेगा. वॉर्न के मैनेजर जेम्स एर्सकिने ने एमसीजी में अंतिम संस्कार होने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन संकेत दिया कि इस महान क्रिकेटर के कद को देखते हुए कोई और स्टेडियम उचित नहीं होगा. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि एमसीजी वॉर्न का पसंदीदा मैदान था. उन्होंने 1994 पर इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में हैट्रिक लगाई थी. एमसीजी मैदान के बाहर वॉर्न की प्रतिमा लगी है और उनके निधन के बाद से यहां उनके प्रशंसकों का तांता लगा है. कोई फूल चढ़ा रहा है तो कोई बीयर के कैन तो कोई सिगरेट के पैकेट या मीट पाई.</p> <p style="text-align: justify;">एमसीजी के सदर्न स्टैंड का नाम भी एस के वॉर्न स्टैंड रखने का फैसला किया गया है. वॉर्न के निधन वाले दिन ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर रॉडनी मार्श का भी निधन हो गया था. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया सरकार ने उनका अंतिम संस्कार भी राजकीय सम्मान के साथ करने का फैसला किया है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p><strong><a title="शेन वॉर्न को याद कर रो पड़े रिकी पोंटिंग, थम नहीं पाए आंसू, मुंह से शब्द तक नहीं निकले " href="
https://ift.tt/obvcaxZ" target="">शेन वॉर्न को याद कर रो पड़े रिकी पोंटिंग, थम नहीं पाए आंसू, मुंह से शब्द तक नहीं निकले</a></strong></p> <p><strong><a title="रिद्धिमान को धमकाने वाले पत्रकार में बोरिया मजूमदार का नाम आया सामने, साहा पर इस तरह से किया पलटवार " href="
https://ift.tt/fOg4LTN" target="">रिद्धिमान को धमकाने वाले पत्रकार में बोरिया मजूमदार का नाम आया सामने, साहा पर इस तरह से किया पलटवार</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WNUo08a
comment 0 Comments
more_vert