<p style="text-align: justify;">अनुपम खेर की फिल्म द कश्मीर फाइल्स सिनेमाघरों में छाई हुई है. कश्मीरी पंडितों पर बनी ये फिल्म सभी का दिल जीत रही है. हर कोई इस फिल्म की तारीफ कर रहा है. ऐसे में एक्टर विंदु दारा सिंह का फिल्म को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. विंदु आज बहादुरगढ़ गए जहां उन्होंने द कश्मीर फाइल्स को लेकर बातचीत की. विंदु दारा सिंह का कहना है कि कश्मीरी पंडितों के साथ जो हुआ उसके लिए किसी कौम को ब्लेम करना जाहिल पन है. थिएटर में जो लोग कर रहे हैं वह गलत है. विंदु दारा सिंह का यह भी कहना है कि हिंदुस्तान में पहले हिंदू ही थे. हिंदू से ही सिख और मुसलमान हुए हैं. हिंदुइज्म इज इंडिया और हम सब उसी का हिस्सा है. विंदु दारा सिंह बहादुरगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;">विंदु दारा सिंह अपने परिचितों से मिलने के लिए बहादुरगढ़ के होटल रेड हट पहुंचे. उन्होंने बताया कि वे हरियाणा में <a title="होली" href="
https://ift.tt/djLOEY4" data-type="interlinkingkeywords">होली</a> का त्यौहार मनाने आये हैं. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विंदु दारा सिंह ने कहा कि कश्मीर फाइल्स फिल्म को देखना हमारा फर्ज है. इस फिल्म से हमें सीखना और समझना चाहिए. उनका कहना है कि कश्मीरी पंडितों के साथ जो हुआ उसके लिए किसी कौम को ब्लेम करना जाहिल पन है. उनका कहना है कि थिएटर में लोग जो कर रहे हैं, वह गलत है. द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के बाद थिएटर में कश्मीरी पंडित भावुक भी हो रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">बिंदु दारा सिंह को कश्मीर पीड़ितों की भावुकता भी गलत लग रही है. उनका कहना है कि पहले सब हिंदुस्तान में हिंदू ही थे और हिंदू से ही सिख और मुसलमान हुए हैं. साथ ही विंदु दारा सिंह में अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी खुलकर चर्चा की. विंदु दारा सिंह का कहना है कि वह जल्द ही फिल्म फॉरेंसिक में दिखाई देने वाले हैं. </p> <p style="text-align: justify;">विंदु ने बताया कि उनकी फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इसके बाद स्वच्छ भारत पर बनी फिल्म बाल नरेन रिलीज होगी. इनके अलावा वे 3 पंजाबी फिल्मों में भी दिखाई देंगे. इस मौके पर उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री शीबा आकाशदीप भी मौजूद रही.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="
https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/malaika-arora-met-her-son-arhaan-khan-in-new-york-actress-shares-pics-from-her-day-out-2084219">मलाइका अरोड़ा बेटे अरहान खान से मिलने पहुंची न्यूयॉर्क, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दिखाई अपने दिन की झलक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/akshay-kumar-revelation-how-did-bachchan-pandey-get-the-name-of-film-actor-revealed-himself-2084231"><strong>अक्षय कुमार की फिल्म का नाम आखिर बच्चन पांडे कैसे पड़ा? एक्टर ने खुद दिया जवाब</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/fgLpo56
comment 0 Comments
more_vert