जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन कई बेस्ट सेलिंग किताबों पर हुई चर्चा
<p style="text-align: justify;">जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन भी कई बड़ी हस्तियों ने अपने विचार अलग-अलग मुद्दों पर रखे और साथ ही कई नई किताबों पर भी चर्चा हुई. ये किताब बेस्टसेलिंग बुक्स रह चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;">Our Bodies, Their Battlefield: What War Does to Women और I am Malala के अलावा क्रीसीना लैम्ब के साथ Looking for the Enemy: Mullah Omar and the Unknown Taliban के लेखक बेटर डैम ने कई नई जानकारी दी. उन्होंने युद्ध क्षेत्र को लेकर कई दिलचस्प बातें लोगों के साथ साझा की. इतना ही नहीं इस सत्र लोगों को युद्ध की स्थिति वाले मुल्कों में आम लोगों की जिंदगी कितनी दिक्कतों भरी है इसके बारे में जानने को मिली.</p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा इतालवी भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर जियोर्जियो पेरिस ने भी एक सत्र में अपनी नई किताब पर चर्चा की. उनकी नई किताब 'इन फ्लाइट ऑफ स्टार्लिंग्स: द वंडर्स ऑफ कॉम्प्लेक्स सिस्टम्स' है. वहीं कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कार्नेगी मेलन, मिलन वैष्णव के साथ अपनी लेटेस्ट किताब '10 फ्लैशप्वाइंट' के बारे में बात की.</p> <p style="text-align: justify;">आज का आकर्षण रहा पेप्सीको की पूर्व सीईओ, इंदिरा नूयी का अपनी किताब पर बात करना. उन्होंने अपने संस्मरण, 'माई लाइफ इन फुल' पर बात करते हुए अपनी जिंदगी के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि कैसे हर कदम पर उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन वो हारी नहीं और उसी का परिणाम है कि तमाम बाधाओं को पार कर उन्होंने ग्लोबल बिजनेस लीडर का खिताब हासिल किया. इस सत्र में लेखक अपर्णा राजे के साथ इंदिरा नूयी ने बात की.</p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा डेविड मिशेल ने भी अपनी किताब उतोपिया एवेन्यू के बारे में बात की. बता दें कि डेविड मिशेल ब्रिटिश-आइरिश उपन्यासकार के साथ-साथ टीवी राइटर और स्क्रीनराइटर हैं. डेविड मिशेल ने इस किताब में 1960 के ब्रिटिश रॉक बैंड उतोपिया के बारे में बात की है.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/mtijzf7
comment 0 Comments
more_vert