MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया वीडियो, मैदान में उतरने से पहले टीम ने ऐसे किया था शेन वॉर्न को याद

sports news

<p style="text-align: justify;">IPL 2022 में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरने से पहले राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉर्न को खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी थी. इस दिन टीम के सभी खिलाड़ी और स्टाफ ने एक रूम में इकट्ठे होकर वॉर्न को याद किया था. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करने वाले सात खिलाड़ियों को टीम कैप भी सौंपी गई थी. राजस्थान रॉयल्स ने दो दिन बाद शेन वॉर्न को दिए गए इस खास सम्मान का वीडियो शेयर किया है.</p> <p style="text-align: justify;">वीडियो में राजस्थान की पूरी स्क्वॉड एक रूम में बैठे नजर आती है. यहां शेन वॉर्न से जुड़ी एक वीडियो क्लीप दिखाई जाती है. इसके बाद टीम के हेड कोच और राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट ऑपरेशंस के निदेशक कुमार संगाकारा वॉर्न को याद करते हुए कहते हैं, 'आप सभी लोगों का वॉर्न के साथ अलग-अलग तरह का इंटरएक्शन रहा होगा. मैं उन्हें काफी लंबे वक्त से जानता हूं. वह अनोखे थे, जैसे कि आप सभी भी हैं. हमारे पास आज सात खिलाड़ी हैं, जो राजस्थान के लिए डेब्यू करने जा रहे हैं. इसलिए आज जब आप यह कैप (राजस्थान की टीम कैप) लेंगे और इसे पहनेंगे तो आप न केवल शेन वॉर्न की यादों को जिएंगे और उनके प्रति सम्मान जाहिर करेंगे बल्कि आप इस तथ्य को भी सम्मानित करेंगे कि आप अनोखे हैं.'</p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद संगाकारा कहते हैं, 'जो भी खिलाड़ी रॉयल्स के लिए नए हैं, वह अपनी कैप उठाएं और इन्हें पहनें. इसे सम्मान के साथ पहनें, इसे वॉर्न के लिए पहनें, इसे फ्रेंचाइजी के लिए पहनें और सबसे खास यह कि इसे खुद के लिए पहनें.' संगाकारा की इस स्पीच के बाद राजस्थान के लिए पहली बार खेलने वाले सात खिलाड़ी टेबल पर रखी अपनी कैप उठाते हैं और इसे पहन लेते हैं.&nbsp;</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/RxAcHJ1AtQ4" width="640" height="360" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजस्थान ने की थी जीत से शुरुआत</strong><br />सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान ने 61 रन के विशाल अंतर से जीत हासिल की थी. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए टॉप और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों के शानदार योगदान की बदौलत 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम महज 149 रन ही बना पाई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="RR vs SRH: क्या आउट नहीं थे विलियमसन? इस दिलचस्प कैच पर उठ रहे सवाल " href="https://ift.tt/kwK5pbC" target="">RR vs SRH: क्या आउट नहीं थे विलियमसन? इस दिलचस्प कैच पर उठ रहे सवाल </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="RR vs SRH: पूरे मैच में छाई रहीं काव्या मारन, फैंस भी पोस्टर लेकर पहुंचे, बटलर आउट हुए तो दिए ऐसे रिएक्शन " href="https://ift.tt/EoMGP7I" target="">RR vs SRH: पूरे मैच में छाई रहीं काव्या मारन, फैंस भी पोस्टर लेकर पहुंचे, बटलर आउट हुए तो दिए ऐसे रिएक्शन </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/aXlCjQx