MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

फैशन फेस ऑफ: बॉलीवुड की बेबो या हॉलीवुड की हेली, स्ट्रॉबेरी टॉप पहन किसने मारी बाज़ी

bollywood news

<div dir="auto" style="text-align: justify;">ग्लैमर वर्ल्ड में कई बार कई हसीनाएं चाहते न चाहते हुए फैशन फेस ऑफ में शामिल हो ही जाती हैं. हर दिन अपने नए लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती इन एक्ट्रेसेस के स्टाइलिस्ट से कई बार ऐसी मिस्टेक हो जाती है जिनका खामियाजा इन एक्ट्रेसेस को भुगतना पड़ता है. कुछ वक्त पहले करीना कपूर खान घर से जब स्ट्रॉबेरी टॉप पहने निकलीं तो इस टॉप को देख फैंस को हॉलीवुड स्टार हेली बीबर की याद आ गई. करीना कपूर खान और हेली बीबर हाल ही में दोनों स्ट्रॉबेरी टॉप पहने नजर आईं थी. इस टॉप की कीमत लगभग 69000 रुपए है.&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">इस टैंक टॉप को डब्ल्यू एंडरसन ने डिजाइन किया है. ऐसे में इन दोनों एक्ट्रेसेज के फैंस इनकी इस फेस ऑफ़ वाली तस्वीर पर कमेंट कर प्यार की बरसात कर रहे हैं. करीना कपूर खान ने इस टैंक टॉप को जहां डेनिम जींस के साथ पेयर अप किया है. तो वहीं जस्टिन बीबर की ब्यूटीफुल वाइफ हेली ने इस टॉप को ड्रेस के रूप में कैरी किया है. दोनों ने अलग-अलग एक्सेसरीज के साथ अपने टॉप का लुक बढ़ाया है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/36nQvZR" /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">बता दें यह टैंक टॉप हेली ने पिछले साल पहला था. हेली की खुशनुमा तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, ऐसे में करीना कपूर को इस टॉप में देख दर्शकों ने फिर एक बार हेली की इस तस्वीर को वायरल करना शुरू कर दिया. और दोनों एक्ट्रेसेज के लुक को कंपेयर किया जाने लगा. हेली ने इस टॉप को ड्रेस की तरह कैरी किया तो येलो कैप के साथ इस लुक को कंप्लीट किया.पेपराजी के दौर में स्टार्स को हर दिन एक नए स्टाइल के साथ लोगों के सामने पेश होना पड़ता है. जिसके चलते कई बार उनसे ये मिस्टेक होती दिखती है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto"> <p style="text-align: justify;"><a title="43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!" href="https://ift.tt/EB1rLvx" target="">43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं" href="https://ift.tt/d8cwOM5" target="">सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं</a>&nbsp;</p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Euq6vlb