छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सीआरपीएफ के तीन जवान घायल
<p style="text-align: justify;">छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के हाल में निर्मित एक शिविर में गोलीबारी कर दी. इस घटना में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र के एलमागुंडा शिविर के आसपास नक्सलियों के एक समूह ने सुबह करीब छह बजे गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद वहां तैनात सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Chhattisgarh | 3 CRPF jawan injured in an exchange of fire with Naxals near Elmagunda camp in Sukma district, early this morning. Injured jawans are stable, would be shifted to higher medical center for further treatment: Bastar IG P Sundarraj</p> — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) <a href="https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1505781185364258820?ref_src=twsrc%5Etfw">March 21, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जारी है हमलावर नक्सलियों की खोज</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि घटना में सीआरपीएफ के दूसरी बटालियन के हवलदार हेमन्त चौधरी, आरक्षक बसप्पा और ललित बाघ घायल हो गए हैं. आईजीपी ने बताया कि गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. हमलावर नक्सलियों की खोज शुरू कर दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुठभेड़ में घायल जवानों की हालत है स्थिर</strong></p> <p style="text-align: justify;">अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद शिविर में मौजूद अन्य जवानों और अधिकारियों ने घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया. जवानों का इलाज किया जा रहा है तथा उनकी हालत स्थिर है. उन्होंने बताया कि एलमागुंडा शिविर की स्थापना कुछ समय पहले ही की गई है. यह शिविर चिंतागुफा थाना से लगभग 12 किलोमीटर दूर है. वहीं इस शिविर से छह किलोमीटर की दूरी पर मीनपा गांव में सीआरपीएफ का अन्य शिविर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नक्सलियों ने की पास्टर की हत्या</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक पास्टर (धर्म प्रचारक) को पुलिस का मुखबिर होने के शक में धारदार हथियार से हत्या कर दी. बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंगमपल्लीगुआ गांव में 17 मार्च को नक्सलियों ने यालम शंकर की हत्या कर दी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="बीजेपी को वोट करने पर मुस्लिम महिला को शौहर ने घर से निकाला, तीन तलाक की भी दी धमकी" href="https://ift.tt/yM8eRtV" target="">बीजेपी को वोट करने पर मुस्लिम महिला को शौहर ने घर से निकाला, तीन तलाक की भी दी धमकी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="अविश्वास प्रस्ताव से पहले PM इमरान खान का विपक्ष पर वार, बोले- एक होता है लोटा और एक होता है जमीरफरोश..." href="https://ift.tt/w6BuzZj" target="">अविश्वास प्रस्ताव से पहले PM इमरान खान का विपक्ष पर वार, बोले- एक होता है लोटा और एक होता है जमीरफरोश...</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/tIwAqNk
comment 0 Comments
more_vert