
<div dir="auto" style="text-align: justify;">पिता की गोद में व्हाइट फ्रॉक पहने जन्मदिन का जश्न मनाती यह प्यारी सी बच्ची, आज टीवी का जाना माना नाम बन चुकी है. ये हसीना बिग बॉस के सीजन 15 (Bigg Boss 15) की जान रही है. साथ ही इस सीजन में इनके प्यार की तलाश भी खत्म हो चुकी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस (Tv Actress) की बचपन की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही थी तो हमने सोचा क्यों ना आपके साथ एक गेम खेला जाए. इस गेम में हम आपको इस एक्ट्रेस से जुड़े कुछ हिंट्स देंगे, जिन्हें समझकर आपको इस एक्ट्रेस का नाम बताना होगा और अगर आप नाम बताने में असफल होते हैं, तब जाकर हम आपको इस एक्ट्रेस का नाम बताएंगे.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">यह एक्ट्रेस हाल ही में एकता कपूर की नई नागिन (Naagin) बनी हैं. साथ ही साथ इनके प्यार के किस्से सोशल मीडिया पर खूब गूंज रहे हैं. इन दो लाइनों से अधिकतर लोग तो इस एक्ट्रेस का नाम पहचान गए होंगे. लेकिन जो इन्हें अभी तक नहीं पहचान पाया है, उनके लिए बता दें कि ये खूबसूरत सी हसीना कोई और नहीं बल्कि तेजस्वी प्रकाश हैं (Tejasswi Prakash). बिग बॉस 15 की विजेता रही तेजस्वी प्रकाश की शो में आकर ट्रिपल लॉटरी लगी है. शो का खिताब तो इन्होंने जीता ही साथ ही साथ एकता की नागिन भी बन गई और शो में इन्हें इनका प्यार भी मिल गया. आजकल सोशल मीडिया पर तेज तेजरन की खूब चर्चाएं होती हैं. तेजरन के प्यार के किस्से और उनकी क्यूट रोमांटिक वीडियोस इंटरनेट पर छाई रहती हैं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/oTkBUP2" width="660" height="371" /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">दर्शकों को करण कुंद्रा और तेजस्वी की केमिस्ट्री खूब पसंद है. तेजस्वी और करण के फैंस रोजाना उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर ट्रेंड करवाते नजर आते हैं. #तेजरन तो आजकल ट्विटर पर हर दूसरे दिन ट्रेंड होता दिखाई देता है. हाल ही में कपल का एक नया गाना रिलीज हुआ है जिसमें उन्होंने खूब रोमांटिक सींस फिल्माए हैं. इसका टाइटल है रुला देती हैं. वहीं बात करें तेजस्वी की नागिन में आने से पहले एकता की इस नई नागिन को लेकर खूब सस्पेंस बनाया गया था ऐसे में जब बिग बॉस 15 के फिनाले में तेजस्वी का नाम नई नागिन के रूप में सामने आया तो उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Rudra-The Edge of Darkness Review: कमजोर शुरुआत के बाद संभली सीरीज, अजय देवगन के फैन्स को आएगा मजा" href="
https://ift.tt/9oYA76U" target="">Rudra-The Edge of Darkness Review: कमजोर शुरुआत के बाद संभली सीरीज, अजय देवगन के फैन्स को आएगा मजा</a></strong></div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KzwgLlH
comment 0 Comments
more_vert