MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल: आज से शुरू होगा सबसे बड़ा साहित्य समारोह, कई दिग्गज होंगे शामिल

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Jaipur Literature Festival 2022:</strong> जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2022 आज से शुरू हो गया है. यह 14 मार्च तक चलेगा. 10 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में शुरुआती पांच दिन डिजीटल और आखिरी पांच दिन फिजिकल सेशन होंगे. 5 मार्च को डिजिटल सेशन के साथ फेस्टिवल का आगाज होगा. वहीं इसके बाद 10 मार्च से फिजिकल सेशन शुरू होंगे.</p> <p style="text-align: justify;">हर साल जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में 400 से अधिक वक्ता हिस्सा लेते हैं. लगभग 15 भारतीय और 20 अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में 20 से अधिक राष्ट्र के नागरिक हिस्सा लेंते हैं जिनमें लेखक, विचारक, राजनेता और लोकप्रिय सांस्कृतिक नाम शामिल होते हैं. इसके साथ ही कार्यक्रम में नोबेल, बुकर, पुलित्जर, साहित्य से लेकर सभी प्रमुख साहित्यिक पुरस्कारों से सम्मानित व्यक्ति हिस्सा लेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong> उद्घाटन भाषण से होगी शुरुआत</strong></p> <p style="text-align: justify;">आज सबसे पहले महोत्सव के 15वें संस्करण की शुरुआत में सह-निदेशक नमिता गोखले और विलियम डेलरिम्पल, महोत्सव निर्माता संजय के रॉय, प्रबंध निदेशक, टीमवर्क आर्ट्स समारोह के द्वारा उद्घाटन भाषण&nbsp; होगा.</p> <p style="text-align: justify;">नमिता गोखले जो कि स्वयं लेखक हैं और इस महोत्सव की सह-निदेशक भी उन्होंने कहा, ''हम उत्सव को डिजिटल और फिजिकल दोनों ही रूप में लेकर आ रहे हैं और इसके लिए हम काफी उत्साहित हैं. नोबेल पुरस्कार विजेता अब्दुलराजाक गुरनाह, डैनियल कन्नमैन, जियोर्जियो पेरिस और अभिजीत बनर्जी सहित कुछ महान, वर्तमान लेखक और विचारक हमारे साथ इस साहित्य के त्योहार में शामिल होंगे. भारत की समृद्ध विविधता और विश्व साहित्य के वैभव को दर्शाने वाले कार्यक्रम में हमारे साथ दुनिया भर के पुरस्कार विजेता लेखक हैं, साथ ही यहां दिलचस्प नई आवाजें भी सुनने को मिलेगी.''</p> <p style="text-align: justify;">वहीं लेखक और फेस्टिवल के सह-निदेशक विलियम डेलरिम्पल ने कहा, "महामारी सभी के लिए एक कठिन समय रहा है, लेकिन साहित्यिक उत्सवों ने अपने अस्तित्व के लिए चुनौतियों का डटकर सामना किया है. अब हम वापस आ गए हैं, और जयपुर की पवित्र मिट्टी पर अपने प्रिय त्योहार को वापस लाने के लिए रोमांचित हैं."</p> <p style="text-align: justify;">जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के निर्माता और टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजय के रॉय ने कहा, &ldquo;जयपुर साहित्य महोत्सव समावेशिता के दर्शन पर बनाया गया था, जो सभी प्रकार के विचारों के लिए जगह प्रदान करता है. जबकि दुनिया अभी भी अनिश्चितताओं का सामना कर रही है, युद्ध में उलझी हुई है और एक महामारी से जूझ रही है, हम टीमवर्क आर्ट्स में ज्ञान और सूचना के मुक्त प्रवाह को जारी रखने के लिए दृढ़ हैं. नोबेल पुरस्कार विजेताओं, बुकर विजेताओं और साहित्य अकादमी प्राप्तकर्ताओं के साथ, इस साल महोत्सव हाइब्रिड संस्करण के साथ एक और मील का पत्थर बनाएगा. हम सभी पुस्तक-प्रेमियों को हमारे प्रयास में शामिल होने के लिए स्वागत करते हैं.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस बार शामिल होंगे कई दिग्गज</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस बार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कई दिग्गज शामिल होंगे. 2021 के साहित्य के नोबेल प्राप्तकर्ता अब्दुलराजाक गुरनाह ब्रिटिश प्रकाशन के दिग्गज एलेक्जेंड्रा प्रिंगल के साथ एक सत्र में बातचीत करेंगे. इसके अलावा जियोर्जियो पैरिसी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे जो एक इतालवी सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी हैं.</p> <p style="text-align: justify;">एक अन्य सत्र में, नोबेल पुरस्कार विजेता डैनियल कन्नमैन, न्यूयॉर्क टाइम्स के सबसे अधिक बिकने वाले लेखक और अकादमिक प्रोफेसर ओलिवियर सिबोनी और कानूनी विद्वान कैस आर सनस्टीन साथ में शामिल होंगे.</p> <p style="text-align: justify;">इनके अलावा नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत वी. बनर्जी भी एक सत्र में मेहमान होंगे. अन्य मेहमानों में उपन्यासकार और नाटककार डेमन गलगुट, अमेरिकी प्रोफेसर माया जैसनॉफ, ब्रिटिश लेखिका मोनिका अली, लेखक बी रोलेट, नाइजीरियाई लेखक चिगोज़ी ओबिओमा, ऑस्ट्रेलियाई लेखक डीबीसी पियरे, लेखिका अनुराधा रॉय समेत कई अन्य हस्ती आपको इस बार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में दिखाई देंगे.&nbsp;</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KzwgLlH