<div dir="auto" style="text-align: justify;">फोटो में दिख रहे गले में गमछा डाले खड़े इस शख्स को आप अच्छे से पहचानते हैं. ओटीटी (OTT) से लाइमलाइट में छाने वाले इस एक्टर ने डिजिटली तो खूब नाम कमाया ही, साथ ही साथ बॉलीवुड (Bollywood) में भी अपने दमदार रोल से लोगों का खूब दिल जीता. अगर आपको इस इंडस्ट्री में आउटसाइडर का एक परफेक्ट एग्जांपल देना हो तो आप इस शख्स को सामने ला खड़ा कर सकते हैं. अपने डायलॉग (Dialogues) से लेकर अपनी ठाट तक इन्होंने हर अंदाज में लोगों का दिल जीता है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social media) पर इनकी ये पुरानी तस्वीर वायरल हुई तो हमने सोचा क्यों ना आपके साथ एक गेम खेला जाए. अब इस गेम में आपको इनका नाम पहचानना है ,अगर नहीं पहचान पाए तो आगे चलकर हम आपको इनका नाम बता ही देंगे. </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">चलिए आपको इनका नाम एक डायलॉग के बाद बताते हैं. अगर इसके बाद भी आप ही ने नहीं पहचान पाए तो हम आपको इनका नाम बता देंगे. डायलॉग -अगर नेता बनना है, तो गुंडे पालो, गुंडे बनो नहीं.. अब आपको और परेशान ना करते हुए बताते हैं इस एक्टर का नाम. फोटो में गमछा डाले खड़ा यह शख्स कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) हैं. जी हां, हम समझते हैं की इस तस्वीर में इन्हे पहचान पाना आसान नहीं, तभी तो हमने आपके साथ ये गेम खेला.बता दें ऊपर बोला गया डायलॉग पंकज त्रिपाठी की मोस्ट पॉपुलर सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) का है. </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><img src="
https://ift.tt/0uzQeXl" /><br /><br /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> इस पुरानी तस्वीर में पंकज त्रिपाठी प्ले के लिए तैयार हुए हैं. शुरुआती दौर में पंकज ने खूब थिएटर किया. उनकी दमदार एक्टिंग के कई चाहने वाले हैं. बड़ा स्टार बनने के बाद भी पंकज बेहद सिंपल जिंदगी जीना ही पसंद करते हैं. वैसे पंकज की इस कामयाबी का पूरा श्रेय उनकी वाइफ को जाता है. पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं. मिर्जापुर, गैंग्स ऑफ वसेपुर जैसी कई और हिट फिल्में और सीरीज का नाम इस लिस्ट में शुमार हैं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto"> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="शादी के 32 साल बाद छलका भाग्यश्री का दर्द, परिवार के खिलाफ जाकर सात फेरे लेने की बात याद कर रो पड़ीं" href="
https://ift.tt/gJaP5Li" target="">शादी के 32 साल बाद छलका भाग्यश्री का दर्द, परिवार के खिलाफ जाकर सात फेरे लेने की बात याद कर रो पड़ीं</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="जब सलमान खान ने फेंक दी थी इस डायरेक्टर के मुंह पर डायरी, इस बात से थे नाराज़" href="
https://ift.tt/iSobDl6" target="">जब सलमान खान ने फेंक दी थी इस डायरेक्टर के मुंह पर डायरी, इस बात से थे नाराज़</a></strong></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/kXKH1Ut
comment 0 Comments
more_vert