
<p style="text-align: justify;">तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के साथ कुछ ना कुछ गड़बड़ होती ही रहती है. एक मुसीबत खत्म होती नहीं कि उनकी जिंदगी में एक नई मुसीबत आ खड़ी होती है. लेकिन इस बार जो हुआ है जेठालाल के साथ, वो भूलने वाले नहीं हैं और उनका गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया है. जेठालाल जिन लोगों से अक्सर परेशान रहते हैं उनमें सुंदरलाल के अलावा बाघा और नट्टू काका भी हैं. जो अक्सर कुछ ऐसी हरकत करते रहते हैं जो जेठालाल को गुस्सा दिला ही देती हैं, लेकिन इस बार दोनों ने कुछ ऐसा कर दिया कि जेठालाल अपना आपा ही खो बैठे. दोनों ने मिलकर जेठालाल का मुंह ही काला कर दिया. वो कुछ समझ पाते उससे पहले ही दुकान पर आ पहुंचीं बबीता जी और फिर जेठालाल के लिए मुंह छिपाना भी भारी हो गया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बबीता से मुंह छिपाते दिखे जेठालाल</strong><br />जेठालाल बबीता जी को लेकर क्या फीलिंग्स रखते हैं वो हम सब जानते हैं. बबीता जी सामने हो तो वो सब भूल जाते हैं. ऐसे में जब उनका मुंह काला हो चुका था तो बबीता जी वहीं आ गईं लेकिन वो दुकान से बिना कुछ खरीदे ही वापस लौट गईं और ये बात भला जेठालाल कैसे बर्दाश्त कर सकत हैं. लिहाजा उन्होंने ले ली बाघा और नट्टू काका की क्लास.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/PIajQlV59kM" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब शो का हिस्सा नहीं हैं नट्टू काका</strong><br />नट्टू काका का रोल 13 सालों से घनश्याम नायक करते आ रहे थे लेकिन बीते साल उनका देहांत हो गया जिसके बाद से शो में नट्टू काका के रोल में कोई नजर नहीं आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस रोल के लिए कलाकार की तलाश जारी है लेकिन फिलहाल कोई नहीं मिला है. घनश्यान नायक पिछले काफी समय से बीमार थे वो कैंसर से पीड़ित थे.</p> <p style="text-align: justify;"> ये भी पढ़ेंः</p> <p style="text-align: justify;"><a title="परिवार के साथ देख सकते हैं ये वेब सीरीज, जल्द इन्हें कीजिए अपनी फेवरेट लिस्ट में शामिल" href="
https://ift.tt/zMW3XwH" target="">परिवार के साथ देख सकते हैं ये वेब सीरीज, जल्द इन्हें कीजिए अपनी फेवरेट लिस्ट में शामिल</a> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BjxTkZi
comment 0 Comments
more_vert