<p style="text-align: justify;"><strong>Russia News:</strong> रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के आर्थिक असर सामने आने लगे हैं. पश्चिमी देश जहां लगातार रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं वहीं अब कई कंपनियां खुद ही रूस में कारोबार से दूरी बना रही हैं. इस तरह की कई खबरें आ रही हैं जहां कंपनियों ने रूस में कारोबार सीमित किया है और अपने स्टोर्स को बंद करने का फैसला लिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानिए किन-किन कंपनियों ने रूस में कारोबार कम करने का फैसला लिया है-</strong></p> <p style="text-align: justify;">इलेक्ट्रोनिक आर्ट्स ने घोषणा की है कि वो रूस और बेलारूस में अपने गेम्स और कंटेट की बिक्री नहीं करेगी. कंपनी ने आधिकारिक बयान में कहा है कि उसने फैसला लिया है कि वो वर्चुअल करेंसी बंडल समेत अपने गेम्स और कंटेट की बिक्री रोक रही है. ये फैसला रूस और बेलारूस के लिए लिया गया है जिसके पीछे मौजूदा विवाद और युद्ध की स्थिति जिम्मेदार है. </p> <p style="text-align: justify;">कंपनी ने ये भी कहा है कि वो अपने प्लेटफॉर्म पार्टनर्स से बात कर रही है जिससे इस रीजन के स्टोर्स में से उसके टाइटल हटाए दिए जाएं. इसके अलावा नए इन गेम्स कंटेट की बिक्री को भी इस क्षेत्र से हटा दिया जाए. इलेक्ट्रोनिक आर्ट्स ने अपने स्पोर्ट्स वीडियो गेम्स FIFA 22 और NHL 22 में से रूस की टीमों को भी हटा दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स का भी बड़ा फैसला</strong><br />सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स ने भी कहा है कि वो मौजूदा जियो-पॉलिटिकल घटनाक्रमों को देखते हुए रूस को जाने वाले शिपमेंट्स को रोक रही है. इसके अलावा सैमसंग मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए 60 लाख डॉलर इस रीजन में दान दे रही है जिसमें से 10 लाख डॉलर कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स के क्षेत्र में दिए जा रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन कंपनियों ने भी पीछे खींचे हाथ</strong><br />नेक्सटा ने रूस के बाजार से अपना कारोबार समेटने की घोषणा कर दी है. इसके अलावा कोका कोला और डेनोन ने भी रूस के बाजारों से वापस आने का एलान कर दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/foreign-investment-in-real-estate-increased-in-india-reached-at-23-9-billion-dollar-2074770"><strong>भारत में रियल एस्टेट क्षेत्र में विदेशी निवेश में तेजी, पांच सालों में बढ़कर 23.9 अरब डॉलर पर आया- FICCI</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/india-tea-export-showing-slight-reduction-comes-at-19-crore-55-lakh-kilogram-2074757"><strong>देश के चाय निर्यात में मामूली गिरावट, 20 करोड़ लाख से घटकर 19 करोड़ 55 लाख किलोग्राम पर आया</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Q8Cgv7z
comment 0 Comments
more_vert