<div dir="auto" style="text-align: justify;">संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) को दर्शकों का खूब अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अदाकारी के भी लोग दीवाने हुए जा रहे हैं. लेकिन रिलीज होने से पहले संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को कई कंट्रोवर्सी का शिकार होना पड़ा. फिल्म की कहानी को लेकर कई बातें उठी, गंगूबाई के किरदार को लेकर भी कई बातों को झूठा बताया गया. लेकिन हमने सोचा क्यों ना आपको गंगूबाई काठियावाड़ी की जिंदगी से जुड़े कुछ उन पहलुओं को बताया जाए जो आपको फिल्म में देखने को नहीं मिले हैं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">फिल्म में गंगा का फैमिली बैकग्राउंड बताते हुए यह तो बताया गया कि उनके पिता एक बैरिस्टर थे. लेकिन उसके अलावा क्या आप यह बात जानते हैं कि गंगा काठियावाड़ी यानी आपकी गंगूबाई के कनेक्शन रॉयल काठियावाड़ी फैमिली के साथ जुड़े थे. </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/tiaOp9j" width="755" height="361" /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे रमणिक (Ramnik) ने उन्हें मुंबई आते ही 500 रुपये में बेच दिया था. लेकिन असल जिंदगी में रमणिक के साथ मुंबई आने से पहले गंगा ने उनसे एक मंदिर में शादी रचाई थी. करीम लाला (Karim Lala) से पहली मुलाकात की वो कहानी भी थोड़ी अलग थी, जहां फिल्म में दिखाया गया कि कैसे अजय देवगन ने उन्हें घर में बात करने के लिए बुला लिया था. लेकिन असल जिंदगी में गंगूबाई की एंट्री लाला के घर में अलाउड नहीं की गई थी. जिस वजह से उन्हें बिल्डिंग के टैरेस पर जाकर करीम लाला से बात करनी पड़ी थी.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">फिल्म में दिखाया गया था कि कमली की मौत के बाद गंगूबाई ने उनके बच्चे को अडॉप्ट कर लिया था, लेकिन असल जिंदगी में गंगूबाई ने सिर्फ सेक्स वर्कर के बच्चों को ही नहीं बल्कि अनाथ बच्चों और बेघर बच्चों को भी मां का प्यार दिया था, साथ ही साथ उन्हें पढ़ाई करवाने के लिए स्कूल भी भेजा था.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><a title="फोन छूने की नहीं थी इजाज़त, डॉग से प्यार करने पर पिटाई, मेकअप से छिपाती थीं मार के निशान, लॉक अप में आई पूनम पांडे ने खोले कई राज़" href="
https://ift.tt/wPUCdTM" target=""><strong>फोन छूने की नहीं थी इजाज़त, डॉग से प्यार करने पर पिटाई, मेकअप से छिपाती थीं मार के निशान, लॉक अप में आई पूनम पांडे ने खोले कई राज़</strong></a></div> <div dir="auto"> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="जब हेमा मालिनी पर डोरे डालने का संजीव कुमार ने भुगता था खामियाजा, धर्मेंद्र ने ऐसे लिया था बदला!" href="
https://ift.tt/HCKNMg7" target="">जब हेमा मालिनी पर डोरे डालने का संजीव कुमार ने भुगता था खामियाजा, धर्मेंद्र ने ऐसे लिया था बदला!</a></strong></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KzwgLlH
comment 0 Comments
more_vert