<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्मों की जितनी चर्चा होती है उससे ज्यादा एक्टर की पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर बात की जाती है. सलमान खान का कांट्रोवर्सिज से भी पुराना नाता रहा है. सलमान खान का नाम अब तक बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज संग जुड़ चुका है, एक मौका था जब एक्टर का नाम ऐश्वर्या राय संग भी जुड़ा था. ऐश्वर्या राय और सलमान खान संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम की शूट के दौरान करीब आए थे लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया था. </p> <p style="text-align: justify;">सलमान खान से अलग होने के बाद ऐश्वर्या राय का नाम एक्टर विवेक ओबेरॉय संग जुड़ा था. रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्य़ा को लेकर विवेक और सलमान खान के बीच हमेशा तनातनी रहती थी. एक बार तो विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान को भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में धमकी दे डाली थी. विवेक ओबेरॉय की इस हरकत को ऐश्वर्या राय ने नासमझी समझते हुए इससे किनारा कर लिया था. वहीं विवेक ओबेरॉय की उस दिन के बाद बॉलीवुड फिल्मों से दूरी बढ़ती गई. एक वक्त आ गया कि विवेक को इंडस्ट्री में काम मिलना बिल्कुल ही बंद हो गया था. </p> <p style="text-align: justify;">विवेक ओबेरॉय ने भी पूरे वाक्या का दोष बिना नाम लिए ऐश्वर्या राय के सिर लगा दिया था. एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, उन्हें करीबी लोगों ने भड़काया था, जिसके बाद उन्होंने वैसा रिएक्ट किया. </p> <p style="text-align: justify;">विवेक ओबेरॉय के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर की 2019 में फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी रिलीज हुई थी. एक्टर ने इस फिल्म में देश के प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="
https://ift.tt/oAyHrJa" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> का किरदार निभाया था. वहीं सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर इन फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं. साथ ही एक्टर ने अपनी एक फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की रिलीज डेट साल 2023 के लिए बुक कर ली है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/the-kapil-sharma-show-ali-asgar-was-molested-in-a-show-with-dadi-getup-actor-comedian-shares-pain-2078842">द कपिल शर्मा शो की 'दादी' के साथ सरेआम हुई थी छेड़छाड़ ! अली असगर बोले- लोगों ने घेरा और टूट पड़े </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/janhvi-kapoor-stunns-internet-with-latest-video-actress-poses-for-camera-in-golden-dress-2078866">बैकलेस गोल्डन ड्रेस में सोन परी बनकर इतराईं जाह्ववी कपूर, उड़ते बालों ने फैंस को किया मदहोश</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/6Qm415W
comment 0 Comments
more_vert