<p style="text-align: justify;">करीना कपूर (Kareena Kapoor) की गिनती बॉलीवुड (Bollywood) की स्टाइलिश एक्ट्रेस में होती है. करीना (Kareena Kapoor Age) 41 साल की उम्र में भी काफी फिट और खूबसूरत दिखाई देती हैं. वो अपने ग्लैमरस लुक से फैंस को दीवाना बनाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं. देखा जाए तो स्टाइल के मामले में न्यू कमर्स भी उनके आगे फेल हैं. करीना कपूर (Kareena Kapoor) दो बच्चों की मां बन चुकी हैं, उसके बाद भी वो स्टाइल से कभी कोई समझौता नहीं करती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आई है, जिसमें एक्ट्रेस (Kareena Kapoor Summer Look) का समर लुक देखने को मिल रहा है. सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट लक्ष्मी लहर (Lakshmi Lehr Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में करीना (Kareena Kapoor) की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो एक ब्रांड के लिए पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;">वैसे तो देखने में करीना (Kareena) का ये लुक काफी शानदार है, लेकिन काफी महंगा भी है. इंटरनेट पर करीना (Kareena) का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद कर रहे हैं. लेटेस्ट फोटो में आप देख सकते हैं कि करीना (Kareena Kapoor Floral Co-Ord Set) फ्लोरल को-ऑर्ड सेट पहने हुए नजर आ रही हैं. जिसे उन्होंने फ्रिंज शर्ट के संग कैरी कर रखा है. वहीं करीना (Kareena Kapoor Dress) की ड्रेस के बारे में बात करें तो सफेद और पीले रंग के बस्टियर टॉप पर फ्लोरल प्रिंट्स कढ़ाई देखने को मिल रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/Jb6XyEf" /></p> <p style="text-align: justify;">दोनों तरफ नूडल स्ट्रैप लगाए हुए हैं. वहीं हाई वेस्ट शॉर्ट्स में लेस के संग फ्लोरल प्रिंट्स की कढ़ाई देखने को मिल रही है, जिसे उन्होंने स्टाइलिश बेल्ट के संग कंप्लीट किया है. बता दें करीना कपूर (Kareena Kapoor) की ये ड्रेस ऑस्ट्रिलिया ब्रांड जिमरमन की है. ये को-आर्ड सेट आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. हालांकि इस समर ड्रेस की प्राइस किसी को भी हैरान कर देगी क्योंकि इस ड्रेस की कीमत 1 लाख रुपये है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/kHeZh7u" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="फोटो में दिख रही ये बच्ची रह चुकी है बिग बॉस विनर, बचपन की तस्वीर में पहचाना क्या?" href="
https://ift.tt/elSwt7d" target="">फोटो में दिख रही ये बच्ची रह चुकी है बिग बॉस विनर, बचपन की तस्वीर में पहचाना क्या?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="जब ऑडिशन देने के लिए अनुपम खेर ने चुराए थे 118 रुपये, मां ने कर दिया था पुलिस को फोन" href="
https://ift.tt/DsH5OLa" target="">जब ऑडिशन देने के लिए अनुपम खेर ने चुराए थे 118 रुपये, मां ने कर दिया था पुलिस को फोन</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/dqlMTJC
comment 0 Comments
more_vert