<div dir="auto" style="text-align: justify;">पति की याद में घर की बालकनी पर रखे पौधे की वीडियो बनाकर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपना टाइम पास कर रही हैं. हाल ही में हरियाणवी डांसर सिंगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर कर अपने हबी को याद किया है. सपना चौधरी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी बालकनी की एक झलक दिखाई है. साथ ही वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- मिसिंग यू वीर साहू (Veer Sahu). घर में अकेले, पति की यादों में सपना चौधरी अपना वक्त काट रही हैं. इस बात की तो गारंटी है कि सपना चौधरी के इस वीडियो को देख वीर साहू का मैसेज उन पर जरूर आ गया होगा. अपनी बीवी को बेहद प्यार करने वाले वीर साहू कैसे उन्हें उदास देख सकते हैं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">सपना चौधरी और वीर साहू अक्सर सोशल मीडिया पर कपल गोल सेट करते नजर आते हैं. दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है. इन दोनों की एक साथ तस्वीरें देखने के लिए फैंस सोशल मीडिया पर टकटकी लगाए बैठे रहते हैं. इनकी प्यार भरी दास्तां भी सोशल मीडिया के गलियारों में खूब देखने को मिलती है. वहीं बात करें इनकी लव स्टोरी की तो दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/eJarLiy" /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">दोनों की जब पहली मुलाकात हुई थी तो सपना को वीर कुछ खासा पसंद नहीं आए थे. लेकिन धीरे-धीरे सपना वीर के प्यार में कुछ यूं दीवानी हुईं की वीर में उनको अपना जीवन साथी दिखने लगा. सपना ने अपनी खूबसूरत लव स्टोरी की दास्तां सुनाते हुए बताया था कि साहू से उनकी दूसरी मुलाकात एक अवार्ड शो के दौरान हुई थी, लेकिन तब उन्होंने फिर इग्नोर कर दिया था. इग्नोरेंस का सिलसिला तब जाकर रुका जब सपना ने वीर से पहली बार बात की और वो शर्म से लाल हो गईं और उस वक्त के बाद कब ये दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए इस बात की खबर तो इन्हें भी नहीं लगी.</div> <div dir="auto"> <p style="text-align: justify;"><a title="फोन छूने की नहीं थी इजाज़त, डॉग से प्यार करने पर पिटाई, मेकअप से छिपाती थीं मार के निशान, लॉक अप में आई पूनम पांडे ने खोले कई राज़" href="
https://ift.tt/wPUCdTM" target=""><strong>फोन छूने की नहीं थी इजाज़त, डॉग से प्यार करने पर पिटाई, मेकअप से छिपाती थीं मार के निशान, लॉक अप में आई पूनम पांडे ने खोले कई राज़</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="जब हेमा मालिनी पर डोरे डालने का संजीव कुमार ने भुगता था खामियाजा, धर्मेंद्र ने ऐसे लिया था बदला!" href="
https://ift.tt/HCKNMg7" target="">जब हेमा मालिनी पर डोरे डालने का संजीव कुमार ने भुगता था खामियाजा, धर्मेंद्र ने ऐसे लिया था बदला!</a></strong></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KzwgLlH
comment 0 Comments
more_vert