MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

BharatPe ने अश्नीर ग्रोवर का फोटो और प्रोफाइल अपनी वेबसाइट से हटाया, जानें अब तक मामले में क्या-क्या हुआ

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>BharatPe Decision:</strong> फिनटेक प्लेटफॉर्म भारतपे ने गुरुवार को अश्नीर ग्रोवर की प्रोफाइल और फोटो को अपनी वेबसाइट से हटा दिया, क्योंकि कंपनी ने उन पर, उनकी पत्नी माधुरी जैन के साथ, कंपनी के फंड के व्यापक हेराफेरी और कंपनी के पैसे का घोर दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था. वेबसाइट पर अबाउट अस पेज में अब शाश्वत नाकरानी, सह-संस्थापक, सुहैल समीर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भाविक कोलाडिया, एक अन्य सह-संस्थापक और निशित शर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नाम हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी हटाया ग्रोवर का प्रोफाइल</strong><br />हालांकि, ग्रोवर का लिंक्डइन पेज अभी भी उन्हें भारतपे के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक के रूप में दिखाता है. भारतपे के साथ, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी अपने पोर्टल से अपना प्रोफाइल हटा दिया है. यह भारतपे और सेंट्रम ग्रुप के बीच एक संयुक्त उद्यम है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मंगलवार आधी रात को अश्नीर ग्रोवर ने छोड़ दिया था भारतपे</strong><br />ग्रोवर ने मंगलवार आधी रात को अपने और अपनी पत्नी के खिलाफ वित्तीय गड़बड़ी के गंभीर आरोपों के बीच नाटकीय अंदाज में भारतपे छोड़ दिया था. कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा, "अपने कुकर्मों के परिणामस्वरूप, (अश्नीर) ग्रोवर अब कंपनी के कर्मचारी, संस्थापक या निदेशक नहीं हैं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंपनी का आरोप- ग्रोवर ने पत्नी सहित किया कंपनी के खातों का दुरुपयोग</strong><br />कंपनी ने विस्तार से बताया, "ग्रोवर परिवार और उनके रिश्तेदार कंपनी के धन के व्यापक दुरुपयोग में लगे हुए हैं, जिसमें नकली विक्रेता बनाना शामिल है, लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं है, जिसके माध्यम से उन्होंने कंपनी के व्यय खाते से पैसे निकाल लिए और कंपनी के व्यय खातों का घोर दुरुपयोग किया ताकि खुद को समृद्ध किया जा सके."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ग्रोवर ने किया कंपनी पर पलटवार</strong><br />बोर्ड 'ग्रोवर परिवार के भारतपे की प्रतिष्ठा या उसके मेहनती कर्मचारियों और विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए अपमानजनक आचरण' की अनुमति नहीं देगा. ग्रोवर ने कंपनी के बोर्ड पर पलटवार करते हुए कहा कि वह 'भारतपे बोर्ड के बयान की व्यक्तिगत प्रकृति से हैरान हैं.' एक लिंक्डइन पोस्ट में, उन्होंने कहा कि 'यह व्यक्तिगत घृणा और कम सोच की स्थिति से आता है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पोस्ट में की बोर्ड की आलोचना</strong><br />बोर्ड की आलोचना करते हुए, ग्रोवर ने पोस्ट में कहा कि "जल्द ही काम पर वापस आ सकता हूं. मैं एक शेयरधारक के रूप में मूल्य विनाश के बारे में चिंतित हूं. मैं कंपनी और बोर्ड के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. कृपया अपने वास्तविक दिन की नौकरियों में वापस आएं." भारतपे ने इससे पहले उनकी पत्नी माधुरी जैन को कंपनी में नियंत्रण प्रमुख के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों पर बर्खास्त कर दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/government-jobs-after-1280-rupees-application-fees-is-it-true-know-about-it-2074218"><strong>बेरोजगारों को 1280 रुपये के आवेदन के बदले मिल रही है सरकारी नौकरी ! जानें इस खबर का सच</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/air-travel-became-expensive-all-airlines-including-air-india-increased-economy-ticket-rates-by-40-to-50-pc-ann-2074143"><strong>हवाई यात्रा हुई महंगी, एयर इंडिया सहित सभी एयरलाइंस ने इकनॉमी टिकट के रेट 40 से 50% बढ़ाए</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KzwgLlH