MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

रिद्धिमान साहा ने धमकी देने वाले पत्रकार के नाम का किया खुलासा, कहा- सबकुछ BCCI के सामने...

sports news

<p style="text-align: justify;">भारतीय क्रिकेटर रिद्धिमान साहा ने एक पत्रकार द्वारा धमकी मिलने के मामले में बड़ा खुलासा किया है. साहा के मुताबिक उन्होंने उस पत्रकार की पूरी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सामने रख दी है. इस बारे में उन्होंने बीसीसीआई से चर्चा की कि क्या उस पत्रकार के नाम का खुलासा करना चाहिए या नहीं. इस पर अभी तक बीसीसीआई ने कोई जवाब नहीं दिया है. जल्द ही बीसीसीआई इस बारे में फैसला लेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि धमकी देने वाले पत्रकार का नाम जल्द ही सार्वजनिक हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है पूरा मामला&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">कुछ दिनों पहले बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान किया था. टीम से साहा को ड्रॉप कर दिया गया था. इसके कुछ घंटों बाद साहा ने ट्विटर पर पत्रकार से वाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर कर धमकी मिलने का आरोप लगाया था. साहा ने लिखा था, भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद, एक तथाकथित सम्मानित पत्रकार से मुझे इसका सामना करना पड़ता है. पत्रकारिता कहां चली गई है. पत्रकार द्वारा भेजे गये संदेश में पत्रकार का लहजा धमकाने वाला था, ''तुमने कॉल नहीं किया. मैं कभी भी तुम्हारा इंटरव्यू नहीं करूंगा. मैं अपमान को सहजता से नहीं लेता और मैं इसे याद रखूंगा.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीसीसीआई ने गठित की तीन सदस्यीय समिति</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीसीसीआई ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस समिति में बोर्ड उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल और शीर्ष परिषद सदस्य प्रभातेज सिंह भाटिया को शामिल किया है. यह समिति मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह सहित क्रिकेट जगत साहा के समर्थन में उतर आया था. वहीं भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने एक बयान जारी किया था और संस्था ने पत्रकार द्वारा साहा को भेजे गए धमकी भरे मैसेजों की निंदा की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="शेन वॉर्न के निधन पर राजस्थान रॉयल्स ने जाहिर किया दुख, कहा- उन्होंने कई खिलाड़ियों का संवारा है करियर" href="https://ift.tt/mkY731g" target="">शेन वॉर्न के निधन पर राजस्थान रॉयल्स ने जाहिर किया दुख, कहा- उन्होंने कई खिलाड़ियों का संवारा है करियर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs SL 1st Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका ने 100 रन तक आते-आते 4 विकेट गंवाए; टीम इंडिया से 466 रन पीछे" href="https://ift.tt/nLmIjv6" target="">IND vs SL 1st Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका ने 100 रन तक आते-आते 4 विकेट गंवाए; टीम इंडिया से 466 रन पीछे</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Q8Cgv7z