MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Airtel, Jio और BSNL फाइबर के ये हैं OTT वाले सस्ते प्लान

technology news

<p style="text-align: justify;">बीएसएनएल, एयरटेल और रिलायंस जियो समेत भारत में लगभग सभी प्रमुख ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता ब्रॉडबैंड प्लान देते हैं जो अच्छी स्पीड प्रदान करते हैं. अलग-अलग जरूरत वाले यूजर्स की सर्विस के लिए ये प्लान सभी प्राइस पॉइंट्स पर उपलब्ध हैं. यहां हमने आपके लिए इनमें से कुछ प्लान्स को लिस्ट किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Airtel Broadband Plans For OTT Users</strong><br />एयरटेल एंटरटेनमेंट यूजर्स के लिए 300Mbps अनलिमिटेड डेटा ऑफर करने वाला ब्रॉडबैंड प्लान पेश करता है. 'प्रोफेशनल' प्लान कहा जाता है, यह एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर, अमेजन प्राइम वीडियो की मेंबरशिप, शॉ अकादमी और विंक म्यूजिक के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. साथ ही, यह एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स प्रदान करता है. एयरटेल के इस हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 1,499 रुपये महीना है. डेटा का FUP 3.5TB है और इसमें GST शामिल नहीं है. अलग अलग शहरों में इस प्लान की कीमत अलग हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>BSNL Broadband Plans For OTT Users</strong><br />बीएसएनएल, सरकारी स्वामित्व वाली आईएसपी भी इस सेगमेंट में एक प्रमुख सर्विस प्रोवाइडर है. यह एक 300Mbps ब्रॉडबैंड प्लान पेश करता है जिसे Fiber Ultra कहा जाता है. इसकी कीमत 1,499 रुपये प्रति माह एयरटेल के प्लान के समान है. बीएसएनएल के 300 एमबीपीएस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ यूजर्स को 4टीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा और बाद में यह घटकर 4 एमबीपीएस रह जाएगा. साथ ही, यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल, लोकल और एसटीडी की पेशकश करता है और अन्य फायदे जैसे कि डिज्नी + हॉटस्टार प्रीमियम प्लान के साथ आता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Jio Broadband Plans For OTT Users</strong><br /><strong>JioFiber, Reliance Jio</strong> की ब्रॉडबैंड सेवा, 300Mbps प्लान के साथ कई फायदों के साथ आता है. इस प्लान की कीमत भी 1499 रुपये महीना है. यह 300Mbps डेटा स्पीड पर 3.3TB की सीमा के साथ FUP डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और समान अपलोड और डाउनलोड स्पीड देता है. Jio अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, और कई अन्य जैसी ओटीटी मेंबरसिप भी देता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/technology/why-one-corner-of-sim-card-is-cut-here-is-the-full-story-behind-it-2080487">क्यों कटा होता है सिम कार्ड का एक कोना, जानिए क्या है ऐसे डिजाइन की वजह</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;<a href="https://ift.tt/Dv8BlW5 रुपये में आते हैं ये सस्ते स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं फीचर्स</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/XvwDVq9