AIMIM का यूपी में सूपड़ा साफ होने पर क्या बोले ओवैसी? बीजेपी की जीत और सपा की हार पर कही बड़ी बात
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Election Result 2022:</strong> उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत दर्ज की है. बीजेपी गठबंधन 270 सीटों पर आगे है, वहीं सपा गठबंधन 128 सीटों पर आगे चल रहा है. वोटों की गिनती फिलहाल जारी है और पूरी तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. इस बीच बीजेपी की बड़ी जीत और यूपी में खुद की पार्टी के कोई सीट न जीतने पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रिएक्शन दिया है. </p> <p style="text-align: justify;">ओवैसी ने कहा कि मैंने तो अपने भाषण में कहा था कि समाजवादी पार्टी बीजेपी को नहीं हरा सकती, यह ऑन रिकार्ड है. उन्होंने कहा कि अब यूपी की गरीब जनता को समझ आ जाएगा. ओवैसी बोले कि हम पर जो इल्जाम लगता है, लगता रहे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम राजस्थान और गुजरात में भी लड़ेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">ओवैसी ने कहा कि जो भी फैसला आया, हम उसकी इज्जत करते है. हम पहले ज्यादा मेहनत करेंगे. ओवैसी ने कहा कि जो लोग झूठे दावे कर रहे थे, उनको भी पता लग गया कि किसका वोट कहां गया.</p> <p style="text-align: justify;">ओवैसी ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने हमारे पक्ष में वोट डाला, लेकिन फैसला हमारे पक्ष में नहीं आया, कल से हम फिर से काम पर लग जाएंगे, आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी करेंगे.</p> <p><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="कांग्रेस के 5 राज्यों में खराब प्रदर्शन पर आया राहुल गांधी का पहला बयान, जानें क्या कहा?" href="https://ift.tt/xOX4zbR" target="">कांग्रेस के 5 राज्यों में खराब प्रदर्शन पर आया राहुल गांधी का पहला बयान, जानें क्या कहा?</a></strong></p> <p><strong>यह भी पढ़ें: </strong><strong><a title="UP Election Result 2022 Live: यूपी की 263 सीटों पर बीजेपी आगे, गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ की जीत" href="https://ift.tt/iPrRu21" target="">UP Election Result 2022 Live: यूपी की 263 सीटों पर बीजेपी आगे, गोरखपुर से सीएम </a><a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/FrDGkC0" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a><a title="UP Election Result 2022 Live: यूपी की 263 सीटों पर बीजेपी आगे, गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ की जीत" href="https://ift.tt/iPrRu21" target=""> की जीत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/6Qm415W
comment 0 Comments
more_vert