<p style="text-align: justify;">मोहाली टेस्ट में लहराया गया एक पोस्टर अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है. पोस्टर में कुछ ऐसा लिखा हुआ है कि जिसकी भी नजर इस पोस्टर पर गई, उसने इसे शेयर करने में देर नहीं लगाई. सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह अब वायरल हो रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">यह पोस्टर विराट कोहली के 71वें शतक के इंतजार से जुड़ा हुआ है. एक क्रिकेट फैन विराट कोहली के 71वें शतक का इतनी बेसब्री से इंतजार कर रहा है कि उसने इस शतक के लिए अपनी शादी तक रोक रखी है. उसने यही बात पोस्टर में भी लिख रखी है. पोस्टर में लिखा हुआ था, 'जब तक विराट 71वां शतक नहीं बना लेते, तब तक मैं शादी नहीं करूंगा.'</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि विराट कोहली पिछले ढाई साल से शतक नहीं बना पाए हैं. उन्होंने आखिरी बार 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में शतक लगाया था. विराट अब तक वनडे में 43 और टेस्ट में 27 शतक लगा चुके हैं. मोहाली टेस्ट विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट था, ऐसे में उम्मीद थी कि वह 100वें टेस्ट में अपना 71वां शतक जरूर बनाएंगे, लेकिन यह उम्मीद भी खत्म हो गई. मोहाली में भी उनके फैंस को निराशा हाथ लगी. इस टेस्ट में विराट पहली पारी में 45 रन बना कर आउट हो गए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत ने मोहाली टेस्ट में दर्ज की विशाल जीत</strong><br />टीम इंडिया ने मोहाली टेस्ट में श्रीलंका को पारी और 222 रन के विशाल अंतर से हराया. भारतीय टीम ने यह टेस्ट तीन दिन के अंदर ही जीत लिया. मोहाली टेस्ट में रविंद्र जडेजा प्लेयर ऑफ दी मैच रहे. उन्होंने इस टेस्ट में 175 रन के साथ-साथ 9 विकेट भी चटकाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="रविंद्र जडेजा से हारा श्रीलंका, भारत ने तीन दिनों में ही जीता मोहाली टेस्ट; जडेजा ने 175 रन के बाद 9 विकेट भी चटकाए " href="
https://ift.tt/uP13hvg" target="">रविंद्र जडेजा से हारा श्रीलंका, भारत ने तीन दिनों में ही जीता मोहाली टेस्ट; जडेजा ने 175 रन के बाद 9 विकेट भी चटकाए </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="मिताली ने की सचिन और जावेद मियांदाद की बराबरी, छह वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं " href="
https://ift.tt/3B69vZh" target="">मिताली ने की सचिन और जावेद मियांदाद की बराबरी, छह वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/dqlMTJC
comment 0 Comments
more_vert