MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

आज सोना हुआ महंगा तो चांदी के भी बढ़े दाम, सोने ने छुआ 52,000 रुपये का स्तर

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Gold Price:</strong> सोने के दाम में बड़ी तेजी का दौर लगातार जारी है और आज भी सोना अच्छी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. सोने के दाम में लगातार कई दिनों तक बढ़त का सिलसिला जारी रहेगा क्योंकि वैश्विक अस्थिरता के दौर में निवेशक सोने में जमकर निवेश कर रहे हैं और इसे सेफ इंवेस्टमेंट के तौर पर माना जा रहा है. जानें आज सोने और चांदी के दाम में क्या हाल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोना हुआ महंगा</strong><br />सोना आज फिर महंगा हुआ है और पूरे 52,000 के स्तर पर आ गया है. आज सोने में 230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर भाव बढ़ गए हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का अप्रैल वायदा 230 रुपये या 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 52,000 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चांदी के दाम फिर उछले</strong><br />चांदी के दाम आज 68,000 रुपये के पार चले गए हैं. आज एमसीएक्स पर चांदी का मई वायदा 315 रुपये या 0.46 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. आज चांदी के दाम 68,219 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गए हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कल ये थे सोने के दाम</strong><br />घरेलू बाजार में सोना कल 271 रुपये बढ़कर 51,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना 51,399 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.&nbsp;<br />इस तरह देखा जाए तो सोना लगातार नए ऊपरी स्तरों की ओर बढ़ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>उच्चतम स्तर से केवल 4000 रुपये पीछे सोना</strong><br />सोने का उच्चतम स्तर 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का है और जहां दो महीने पहले इसके दाम उच्च स्तर से 8 हजार रुपये सस्ते थे वहीं अब ये केवल चार हजार रुपये पीछे रह गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IRCTC News: अब रेलवे टिकट काउंटर पर खुल्ले पैसे का झंझट नहीं, पेटीएम से भुगतान कर खरीदें जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट" href="https://ift.tt/E1LVbiZ" target="">IRCTC News: अब रेलवे टिकट काउंटर पर खुल्ले पैसे का झंझट नहीं, पेटीएम से भुगतान कर खरीदें जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/cZszMx6 Update: रुपये को गिरने से बचाने के लिए आरबीआई ने अपने विदेशी मुद्रा कोष से बेच डाले 2 अरब डॉलर, जानें क्यों?</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KzwgLlH