<p style="text-align: justify;">तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बापूजी को तो आप जानते ही हैं. कितने संस्कारी हैं वो. लड़ाई, झगड़े, ईर्ष्या से दूर भगवान की शरण में जिंदगी बिताने वाले बापूजी हमेशा ही दूसरों को नेकी पर चलने की सलाह देते हैं लेकिन इस बार उनका जो सच सोढ़ी को पचा चला है उसे जानकर रोशन सिंह सोढ़ी को लगा है 440 वॉल्ट का झटका.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बापूजी ने बनाया पार्टी शार्टी का प्लान</strong><br />हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि सोढ़ी ने बापूजी को पार्टी शार्टी करते हुए देखा और जब ये बात उन्होंने अपने सभी दोस्तों अय्यर, पोपटलाल, मेहता साहब, भिड़े, जेठालाल और डॉ. हाथी को बताई तो कोई भी सोढ़ी की बात पर यकीन करने को तैयार नहीं हुआ. लेकिन सोढ़ी ने एक बार फिर चुपके चुपके बापूजी की सारी बातें सुन ली हैं. और वो बातें सुनकर वो रह गए हैं दंग. बापूजी ने एक बार फिर फोन पर पार्टी शार्टी का प्लान बना रहे हैं और उनका ये सच सोढ़ी ने अपने कानों से सुन लिया है. </p> <p style="text-align: justify;">भले ही सोढ़ी को अपनी आंखों और कानों पर पूरा विश्वास है लेकिन सोढ़ी की बातों पर कोई यकीन नहीं कर रहा. पर सोढ़ी ने भी ऐलान कर दिया है कि अगर उसकी बात झूठ निकली तो वो गोकुलधाम सोसायटी को छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए कहीं चले जाएंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रंगे हाथों बापूजी को पकड़ने का प्लान बनाएगा सोढ़ी</strong><br />बापूजी की बातें सुनने के बाद सोढ़ी हैरान तो है लेकिन हर किसी को अपनी बात पर यकीन दिलाने के लिए सोढी ने सोढ़ी अब बापूजी को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान भी बनाएंगे. रात को आठ बजे बापूजी अपने दोस्तों से मिलने का प्लान बना रहे हैं ऐसे अब सोढी क्या करेगा. क्या वो बापूजी को रंगे हाथों पकड़ पाएगा? क्या वाकई बापूजी कर रहे हैं पार्टी शार्टी या फिर ये माजरा ही कुछ और निकलेगा. ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. </p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ेंः <a title="‘बहू कब आ रही है घर’ रणबीर-आलिया की शादी की खबरों के बीच नीतू कपूर से पूछा ये सवाल, तो एक्ट्रेस से मिला ये जवाब" href="
https://ift.tt/15mZpGo" target="">‘बहू कब आ रही है घर’ रणबीर-आलिया की शादी की खबरों के बीच नीतू कपूर से पूछा ये सवाल, तो एक्ट्रेस से मिला ये जवाब</a><br /> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/aXlCjQx
comment 0 Comments
more_vert