<p style="text-align: justify;">अगर आप नौकरी के साथ-साथ बिजनेस शुरू (Business Start) करना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक कमाल का बिजनेस प्लान (Business Plan) लेकर आए हैं. इस बिजनेस को शुरू करके बिलकुल कम निवेश में आप ज्यादा से ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं. इस बिजनेस की खास बात है कि इसका रिटर्न मात्र तीन महीने में ही आपको मिलने लगेगा. यह बिजनेस है तुलसी की खेती का बिजनेस. कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से लोग खुद को सवस्थ्य रखने के लिए तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं. इन उपायों के जरिए लोग इम्यूनिटी (Immunity) बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">ऐसे में मार्केट में आयुर्वेदिक चीजें (Ayurveda) की डिमांड बहुत ज्यादा हैं. तुलसी की खेती की खास बात ये हैं कि इससे ज्यादा समय नहीं लगता है और कम समय में ही ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस है.यह बिजनेस आपको कुछ ही दिनों में लाखपति बना देगा. आजकल मार्केट में मिलने वाले तमामा प्रोडक्ट्स में तुलसी की मात्रा पाई जाती है. इसमें एंटी बैक्टिरियल (Anti Bacterial) और एंटी फंगल (Anti Fungal) गुण पाएं जाते हैं. तो चलिए हम आपको इसकी खेती और बिजनेस से जुड़ी जरूरी बातें बताते हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तुलसी के पड़े की मार्केट में बढ़ती डिमांड</strong><br />आपको बता दें कि मार्केट (Market Demand of Tulsi) में केवल तुलसी के पत्तों की डिमांड ही नहीं रहती है बल्कि उसके पेड़ की जड़, तना भी डिमांड में रहता है. इस पूरी खेती में केवल बुआई से कटाई तक 3 महीने का समय लगता है. तुलसी की एक फसल करीब 3 लाख रुपये में बिक जाती है और इसकी बुआई से कटाई तक केवल 15 हजार रुपये का खर्च आता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तुलसी के खेती के लिए सही समय</strong><br />आपको बता दें कि तलसी की खेती के लिए सबसे बेहतरीन समय है जुलाई का महीना. इस महीने में भारत में मानसून मौसम रहता है. ऐसे में तुसली के पैधे को नैचुरल रूप से ज्यादा पानी मिलता है. तुलसी के पौधे को पानी की बहुत ज्यादा जरूरत रहती है. तभी वह सही तरीके से ग्रो कर पाता है. जब तुलसी के पौधे की लंबाई 15 से 20 CM तक पहुंत जाती है तो इसका कटाई की जाती है. तुलसी की कटाई से 10 दिन पहले इसकी सिचांई बंद कर देनी चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह बेचें फसल</strong><br />आपको बता दें कि आप तुलसी को किसी भी मंडी में बेंच सकते हैं. इसको साथ ही किसान चाहें तो दवाइयों बनने वाली कंपनी को भी यह तुलसी का पौधा बेच सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/mKG8Dlu Card में गलत नाम पता होने पर UIDAI इतनी बार अपडेट कराने की देता है सुविधा, ये है अपडेट से जुड़ा नियम</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/ppf-rules-if-you-have-two-public-provident-fund-account-then-one-account-will-be-deactivated-know-rules-2074131"><strong>एक से ज्यादा PPF खाते होने पर इन अकाउंट्स पर नहीं मिलेगा ब्याज, ये हैं पीपीएफ खाते से जुड़ा नियम</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KzwgLlH
comment 0 Comments
more_vert