<p style="text-align: justify;">पाकिस्तान के पेशावर में आत्मघाती हमला हुआ है. हमले में अब तक 46 लोगों की मौत हुई है. जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम इस हमले से बाल-बाल बच गई. टीम जिस होटल में ठहरी है, वह हमले की जगह से 20 किलोमीटर की दूरी पर ही था. </p> <p style="text-align: justify;">सूत्रों के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ सुरक्षा विशेषज्ञ बम की घटना के बाद पाकिस्तान में विदेशी मामलों के विभाग के साथ संपर्क कर रहे हैं.जानकारी के मुताबिक खिलाड़ियों को 4 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराए जाएंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम के होटल की छत पर स्नाइपर्स तैनात किए जाएंगे. </p> <p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर गई है. यहां दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज और एक टी20 मैच खेलना है. लेकिन इससे पहले ही बड़ा धमाका होना टीम के लिए खतरा बन गया है. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि पाकिस्तान दौरे से पहले एक ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी को जान से मारने की धमकी दी गई थी. हालांकि इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है. इससे पहले पिछले साल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भी पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली थी. लेकिन टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दौरा रद्द कर दिया था. न्यूजीलैंड के दौरा रद्द करने के बाद कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने टीम की आलोचना की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/XkT7nMz vs SL: 100वें मैच में हनुमा विहारी ने खेली दमदार पारी, सोशल मीडिया पर फैंस ने की जमकर तारीफ</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/mFczgKJ Kohli Test Runs: 'किंग कोहली' के नाम दर्ज हुआ यह बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने छठे भारतीय बैट्समैन</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KzwgLlH
comment 0 Comments
more_vert