MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

यूक्रेन से अबतक 18 हजार भारतीयों को वापस लाया गया, 5वीं उच्च स्तरीय बैठक में PM मोदी को दी गई जानकारी

india breaking news
<p class="p1" style="text-align: justify;"><span class="s1">प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/Jy1C2Bh" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने शुक्रवार को ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत यूक्रेन से भारतीयों को निकालने की जारी प्रगति की समीक्षा के लिए पांचवीं उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.</span></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><span class="s1">बैठक के दौरान, जयशंकर और श्रृंगला ने पीएम मोदी को निकासी मिशन की प्रगति के बारे में जानकारी दी और उन्हें बताया कि कीव में भारतीय दूतावास द्वारा जारी की गई प्रारंभिक सलाह के बाद से 18,000 से अधिक भारतीयों को वापस लाया गया है. जो ज्यादातर रूसी सीमा के करीब ओदेसा और सूमी क्षेत्रों में फंसे हुए थे और उनकी सुरक्षित निकासी के संभावित तरीकों पर चर्चा की. सूमी रूसी सीमा के पास स्थित है और वहां मुठभेड़ जारी है.</span></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><span class="s1">पीएम मोदी रविवार शाम से लगभग हर दिन बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान के बावजूद लोगों को निकालने पर चर्चा कर रहे हैं. ऑपरेशन गंगा की निगरानी के लिए चार केंद्रीय मंत्रियों के यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाने के तुरंत बाद निकासी प्रक्रिया में तेजी आई है.</span></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><strong><span class="s1">ये भी पढ़ें-</span></strong></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><strong><span class="s1"><a title="यूक्रेन में गोली लगने से घायल हरजोत सिंह ने मांगी मदद, कहा- जल्द से जल्द मुझे यहां से निकालिए" href="https://ift.tt/gJr7fj8" target="">यूक्रेन में गोली लगने से घायल हरजोत सिंह ने मांगी मदद, कहा- जल्द से जल्द मुझे यहां से निकालिए</a></span></strong></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><strong><span class="s1"><a title="Watch: युद्ध के बीच सामने आया यूक्रेनी नागरिकों का वीडियो, रूसी टैंक पर कब्जा कर मना रहे हैं जश्न" href="https://ift.tt/6WKnJCX" target="">Watch: युद्ध के बीच सामने आया यूक्रेनी नागरिकों का वीडियो, रूसी टैंक पर कब्जा कर मना रहे हैं जश्न</a></span></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KzwgLlH