MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

मनीष पॉल ने खरीदी 1.65 करोड़ की लग्जरियस मर्सिडीज कार, देखें एक्टर की लग्जरियस लाइफ की एक झलक

bollywood news

<div dir="auto" style="text-align: justify;">टीवी और बॉलीवुड के जाने-माने&nbsp; होस्ट मनीष पॉल (Maniesh Paul) लग्जरी जिंदगी जीना पसंद करते हैं. हाल ही में एक्टर की लग्जरी भरी (Maniesh Paul Luxurious life) जिंदगी की एक झलक हमें उनके इंस्टाग्राम पर देखने को मिली. हाल ही में मनीष पॉल ने मर्सिडीज जी एल एस 400 (Mercedes GLS 400) अपनी कार की कलेक्शन में शामिल की है.&nbsp; इस लग्जरी गाड़ी की कीमत ₹1.65 करोड़ है. इस नई गाड़ी में सबसे पहले मनीष पॉल ने अपनी पत्नी संयुक्ता को बिठाया और उन्हें लंच डेट पर घुमाने ले गए.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">रेडियो जॉकी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मनीष पॉल अब इस मुकाम पर आ खड़े हुए हैं. जहां वो अपनी पसंद की हर वो चीज खरीद सकते हैं, जिसकी उन्हें चाह हो. बेशक वह करोड़ों में क्यों ना हो. अपने करियर में मनीष पॉल ने अपनी मेहनत से अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है. और इनकी यह तस्वीर देख फैंस भी इन्हें काफी डिजर्विंग बता रहे हैं. मनीष पॉल की&nbsp; इस तस्वीर को देख बधाइयों का सिलसिला लगातार बना हुआ है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/AOmjifF" /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">मनीष पॉल अपनी जिंदगी में कोरोना महामारी के दौरान एक ऐसा वक्त भी देख चुके हैं, जहां वह 1 साल तक बिना काम के रहे थे. एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि साल 2018 में उनके पास कोई काम नहीं था. उनके पास अपने घर का रेंट देने तक के भी पैसे नहीं थे. ऐसे में उनकी पत्नी संयुक्ता पॉल ने घर के बिल से लेकर रेंट भरने तक की जिम्मेदारी उठाई थी.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">इन दिनों मनीष पॉल स्टार प्लस के रिएलिटी शो स्मार्ट जोड़ी को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही साथ वह जल्द ही राज मेहता की हालिया फिल्म जुग जुग जियो में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाते दिखाई देंगे. इस फिल्म में मनीष के साथ वरुण धवन , कियारा आडवाणी अनिल कपूर और नीतू कपूर भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:<a title="&nbsp;बहन सना की शादी के बाद इमोशनल हुए शाहिद कपूर, बोले-छोटी सी बिट्टो अब बड़ी हो गई" href="https://ift.tt/6BtJPcM" target="" rel="nofollow">&nbsp;बहन सना की शादी के बाद इमोशनल हुए शाहिद कपूर, बोले-छोटी सी बिट्टो अब बड़ी हो गई</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="हेमा मालिनी करेंगी अपनी रोशनी से 'हुनरबाज' को रोशन, पुलिस वालों ने दिया ड्रीम गर्ल को बेहद खास अंदाज में ट्रिब्यूट" href="https://ift.tt/S3Ajalq" target="" rel="nofollow">हेमा मालिनी करेंगी अपनी रोशनी से 'हुनरबाज' को रोशन, पुलिस वालों ने दिया ड्रीम गर्ल को बेहद खास अंदाज में ट्रिब्यूट</a></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/0RquVNC