
<div dir="auto">बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह को अलग हुए बेशक कई साल बीत गए हों, लेकिन आज भी इस कपल से जुड़े किस्से फिल्मी गलियारों में खूब गूंजते नजर आते हैं. एक ऐसा ही किस्सा है पटौदी खानदान के लाडले से जुड़ा. क्या आप जानते हैं करोड़ो की संपत्ति के मालिक सैफ अली खान ने एक दफा अमृता सिंह से 100 रुपए उधार लिए थे. जी हां अब आप सोच रहे होंगे की नवाबों का लाडला क्यों किसी से 100 रुपए उधार मांगेगा. पर ये बात सच है कि 20 साल के सैफ ने शादी से पहले अमृता सिंह के घर से निकलते हुए उनसे पैसे उधार मांगे थे. </div> <div dir="auto"> </div> <div dir="auto">इस किस्से का खुलासा खुद सैफ अली खान और अमृता सिंह ने सिम्मी गरेवाल के शो में किया था. सिम्मी गरेवाल के शो में अमृता सिंह ने इस किस्से का खुलासा करते हुए कहा था कि- सैफ मेरे घर पर 2 दिन ठहरे थे, उसके बाद उन्हें शूटिंग के लिए रवाना होना था. वैसे तो सैफ ने मुझ से ₹100 उधार मांगे क्योंकि इस दौरान उनके पास पैसे नहीं थे. मैंने उनसे कहा कि आप मेरी गाड़ी ले जा सकते हो, सैफ ने कहा कि नहीं प्रोडक्शन हाउस ने मेरे लिए गाड़ी भेजी है. मैंने उनसे कहा कि नहीं आप मेरी गाड़ी लेकर जाइए, इस बहाने से तुम मेरी गाड़ी लौटाने के लिए वापस मेरे पास तो आओगे.</div> <div dir="auto"><br /><img src="
https://ift.tt/L8jcN6O" /></div> <div dir="auto">दरअसल अपनी पहली डेट के बाद अमृता सैफ से दोबारा मिलना चाहती थीं. जिसके चलते उन्हें सैफ से अपनी गाड़ी ले जाने वाली बात कही थी. लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद सैफ और अमृता ने साल 1991 में एक दूसरे से शादी रचाई थी. शादी के बाद दोनों के दो प्यारे से बच्चे हुए. जिनका नाम उन्होंने सारा अली खान और इब्राहिम अली खान रखा. लेकिन रिश्ते में आए तनाव के चलते अमृता और सैफ ने अपनी राहें जुदा करते हुए एक दूसरे से साल 2004 में तलाक ले लिया.</div> <div dir="auto"> </div> <div dir="auto"> <p><a title="विराट और अनुष्का ने बेटी वामिका के लिए बनाया घर की छत को प्ले गार्डन, दुनिया से दूर यूं रखते हैं बेटी को खुश " href="
https://ift.tt/9w2ybJI" target="">विराट और अनुष्का ने बेटी वामिका के लिए बनाया घर की छत को प्ले गार्डन, दुनिया से दूर यूं रखते हैं बेटी को खुश </a></p> <p><a title="अनुपमा से नाराज हुआ अनुज ! हाथ जोड़ते-कान पकड़ते माफी मांगती नजर आईं एक्ट्रेस, यहां जानें माजरा" href="
https://ift.tt/gzeHCnk" target="">अनुपमा से नाराज हुआ अनुज ! हाथ जोड़ते-कान पकड़ते माफी मांगती नजर आईं एक्ट्रेस, यहां जानें माजरा</a></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Oot7skl
comment 0 Comments
more_vert