MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

सालाना 10 लाख की कमाई पर एक रुपये भी नहीं देना होगा टैक्स! Tax Saving के लिए अपनाएं यह आसान तरीका

business news

<p style="text-align: justify;">हर नौकरी पेशा व्यक्ति को अपनी सैलरी का एक हिस्सा टैक्स के रूप में सरकार को देना पड़ता है. वित्त वर्ष 2021-2022 लगभग खत्म होने वाला है. ऐसे में टैक्स सेव करने का यह आपका आखिरी मौका है. अगर कोई व्यक्ति सही तरीके से निवेश करें तो उसे अपनी 10 लाख रुपये की सालाना सैलरी पर एक रुपये टैक्स नहीं देना पड़ेगा. आप इस टैक्स सेविंग तरीके को वित्त वर्ष 2022-2023 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इससे आपको दो फायदे होंगे. पहला कि आपको टैक्स में छूट का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही आप भविष्य की बेहतर प्लानिंग कर पाएंगे. तो चलिए समझते हैं कि किस तरह 10 लाख रुपये की सालाना सैलरी पर किस तरह टैक्स सेविंग का लाभ उठा सकते हैं-</p> <p style="text-align: justify;">उदाहरण के तौर पर आपकी उम्र 40 साल है और आपकी सैलरी 10.5 लाख रुपये की है. तो आप इनकम टैक्स स्लैब के अनुसार 30 प्रतिशत वाले टैक्स स्लैब में आते हैं. ऐसे में अपने टैक्स में छूट पाने के लिए आप नेशनल पेंशन स्कीम्स ऑप्शन में निवेश कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नेशनल पेंशन सिस्टम में निवेश करने पर मिलेगा टैक्स छूट का लाभ-</strong><br />नेशनल पेंशन सिस्टम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये के टैक्स छूट का लाभ मिलेगा. इस धारा का लाभ लेने के लिए आप EPF, PPF, बच्चों के स्कूल की ट्यूशन फीस आदि शो करके इस धारा का लाभ उठा सकते हैं. इसके बाद सरकार की नेशनल पेंशन सिस्टम में निवेश कर अतिरिक्त 50 हजार रुपये का टैक्स छूट का लाभ उठाएं. इसके बाद आपकी सालाना सैलरी 8.5 लाख बची. इसके बाद आपके आप स्टैंडर्ड डिडक्शन के रूप में 50 हजार और कट जाएंगे और आपकी कुल सैलरी 8 लाख रुपये की बची.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>होम लोन का मिलेगा फायदा-</strong><br />आपको बता दें कि इनकम टैक्स के नियम के अनुसार सबसे ज्यादा टैक्स छूट का लाभ होम लोन पर मिलता है. होम लोन में लोन की राशि और ब्याज दोनों पर अलग-अलग टैक्स छूट मिलती है. इनकम टैक्स की धारा 24 B के तहत होम लोन पर आप 2 लाख तक के टैक्स छूट को क्लेम कर सकते हैं. इसके बाद आपकी कुल सैलरी बची 6 लाख रुपये.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हेल्थ इंश्योरेंस पर मिलेगा फायदा-</strong><br />इसके बाद आप खुद के लिए और परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदें. इसमें आपको 25,000 रुपये तक के टैक्स छूट का लाभ मिलेगा. इसके अलावा आप अपने 60 साल से ऊपर के माता पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते हैं तो आपको 50 हजार रुपये का एक्स्ट्रा लाभ मिलेगा. आपकी कुल सैलरी बची 5.25 लाख रुपये. इसके बाद आप 25 हजार रुपये का चंदा देते हैं एक साल में तो इसे भी क्लेम करें. इसके बाद आपकी कुल राशि हुए 5 लाख. आपके 2.5 लाख की इनकम पर 5 प्रतिशत के अनुसार 12,500 रुपये की देनदारी बनी. सरकार ने 12,500 रुपये की देनदारी को माफ कर दिया है तो आपको एक रुपये भी टैक्स के रूप में नहीं देना पड़ेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/pan-aadhaar-linking-facing-problem-in-linking-pan-card-aadhaar-card-follow-steps-2080521"><strong>पैन कार्ड को आधार से लिंक करने में हो रही है दिक्कत तो अपनाएं ये तरीका, 31 मार्च से पहले निपटाएं जरूरी काम</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/ORykoJb, HDFC के बाद ICICI बैंक ने भी FD की ब्याज दर में किया बदलाव, ग्राहकों को मिलेगा जबरदस्त फायदा!</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/XvwDVq9