MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Whatapp Tricks: आपको व्हाट्सऐप पर किसी ने मैसेज भेजकर कर दिया है डिलीट, जानिए क्या है इसका समाधान

technology news

<p><strong>WhatApp Update:</strong> व्हाट्सऐप खुद को लगातार अपडेट कर रहा है लेकिन अभी तक ऐसा फीचर नहीं आया है किसी ने आपको मैसेज भेजा और आपके पढ़ने से पहले ही उसने डिलीट कर दिया तो आप उसे पढ़ लें, लेकिन आज हम आपको ऐसी ही ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे कि आप किसी भी डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ सकें.</p> <p><strong>इसके लिए आपको यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा</strong></p> <ul> <li>सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर मौजदू WAMR ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा.</li> <li>फिर आगे कि विंडो में डिस्क्लेमर को पढ़कर एक्सेप्ट करें और Next पर क्लिक करें.</li> <li>अब उन ऐप्स को सिलेक्ट करना है जिन्हें आप मॉनिटर करना चाहते हैं. वहां दिए गए ऑप्शन्स में से आपको व्हाट्सऐप (WhatsApp) को सिलेक्ट कर देना है.&nbsp;</li> <li>वहां दी गई सभी जानकारी पढ़ें और सेटअप स्क्रीन तक पहुंचने तक स्वाइप करते रहें.</li> <li>जब आपको सेटअप स्क्रीन मिले तब आपको नोटिफिकेशन रीडर के आगे इनेबल पर टैप कर देना है.</li> <li>अब आपको नोटिफिकेशन एक्सेस प्रदान करने के लिए अपने फोन के सेटिंग ऐप पर दोबारा रीडायरेक्ट किया जाएगा.</li> <li>एक बार जब आप एप्लिकेशन को एक्सेस दे देते हैं, तो आपको WAMR ऐप पर वापस जाना होगा और Next एरो पर टैप करना होगा.</li> <li>अब आप अपने व्हाट्सएप नोटिफिकेशन हिस्ट्री <strong>(WhatsApp Notification History)</strong> को स्टोर कर पाएंगे और अगर कोई आपको व्हाट्सऐप पर भेजे गए मैसेज को हटा देता है, तो WAMR आपको नोटिफाई करेगा, और आप नोटिफिकेशन पर टैप करके डिलीट हुए मैसेज को आसानी से पढ़ पाएंगे.</li> </ul> <p>यह ट्रिक एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ही काम करता है क्योंकि थर्ड पार्टी ऐप्स iOS में नहीं मिलते है, यह कोई व्हाट्सऐप का आधिकारिक तरीका नहीं है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/LfAxBGo T1: इस दिन लॉन्च होगा वीवी का टी1 5जी स्मार्टफोन, जानिए क्या हो सकते हैं फीचर्स</a></strong></p> <p><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;<a title="TATA Play Broadband Offer: 1150 रुपये वाला हाईस्पीड इंटरनेट मिल रहा फ्री में, इस तरह उठाएं ऑफर का फायदा" href="https://ift.tt/UVsp6tv" target="">TATA Play Broadband Offer: 1150 रुपये वाला हाईस्पीड इंटरनेट मिल रहा फ्री में, इस तरह उठाएं ऑफर का फायदा</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Kigs9BI