UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ के बयान पर केरल के सीएम का पलटवार, पी विजयन बोले- अगर यूपी ऐसा हुआ तो...
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Election Update:</strong> उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को पहले चरण का मतदान हो रहा है, लेकिन सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मतदान से पहले एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से बीजेपी (BJP) के पक्ष में मतदान करने के लिए कहा. योगी ने कहा कि, "अगर इस बार बीजेपी सत्ता में नहीं आई तो राज्य को कश्मीर बंगाल और केरल बनने में देर नहीं लगेगी." उनके इस बयान को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने पलटवार किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विजयन ने ट्वीट कर योगी पर साधा निशाना </strong></p> <p style="text-align: justify;">सीएम विजयन ने ट्वीट के जरिए योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. विजयन ने लिखा, "अगर यूपी केरल जैसा हो जाता है, जिसका डर योगी आदित्यनाथ को है, तो देश की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा, समाज कल्याण, उच्च जीवन स्तर और सौहार्दपूर्ण समाज को यूपी में स्थापित किया जा सकेगा, जहां जाति और धर्म के नाम पर लोगों की हत्या नहीं होगी. यूपी की जनता यही चाहती है."</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">अगर यूपी केरल जैसा हो जाता है, जिसका डर <a href="https://twitter.com/myogiadityanath?ref_src=twsrc%5Etfw">@myogiadityanath</a> को है, तो देश की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा, समाज कल्याण, उच्च जीवन स्तर और सौहार्दपूर्ण समाज को यूपी में स्थापित किया जा सकेगा जहाँ जाति और धर्म के नाम पर लोगों की हत्या नहीं होगी। यूपी की जनता यही चाहती है।</p> — Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) <a href="https://twitter.com/vijayanpinarayi/status/1491700772601761795?ref_src=twsrc%5Etfw">February 10, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>देखें योगी का पूरा बयान</strong></p> <p style="text-align: justify;">योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह एक वीडियो संदेश जारी किया और उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से बीजेपी को वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने अपनी उपलब्धियां भी गिनाईं और कहा कि बीजेपी ने पिछले 5 सालों में कई अभूतपूर्व काम किए हैं. योगी ने कहा कि "वोट देते वक्त आप इन सभी बातों का ध्यान रखें. पिछले 5 सालों में बीजेपी सरकार ने आतंकियों और गुंडागर्दी को जिस तरह से कम किया है, वह आप सभी ने देखा है. अगर राज्य में दोबारा से सरकार नहीं आई तो यूपी को कश्मीर, बंगाल और केरल बनने में देर नहीं लगेगी."</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">उत्तर प्रदेश के मेरे मतदाता भाइयों एवं बहनों... <a href="https://t.co/voB37uA3uV">pic.twitter.com/voB37uA3uV</a></p> — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) <a href="https://twitter.com/myogiadityanath/status/1491526570405679112?ref_src=twsrc%5Etfw">February 9, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>योगी के बयान पर मचा सियासी हंगामा</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/jdiXfyR" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> का यह बयान इस वक्त सूबे की सियासत में काफी चर्चाओं में है. इस बयान पर एक तरफ जहां विपक्ष हमलावर नजर आ रहा है तो बीजेपी के नेता इसका समर्थन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग भी अपने अपने अंदाज में प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. गौरतलब है कि 10 फरवरी यानी आज राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग चल रही है. यह सभी जिले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं और यहां की वोटिंग से सूबे की सियासत पर बड़ा असर पड़ता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="Lakhimpur Kheri हिंसा के आरोपी और गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मिली जमानत, 5 महीने बाद होगा रिहा" href="https://ift.tt/dU7q6MF" target="">Lakhimpur Kheri हिंसा के आरोपी और गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मिली जमानत, 5 महीने बाद होगा रिहा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Uttarakhand Election: 'कांग्रेस ने जनरल रावत को सड़क का गुंडा कहा था, अब उनके नाम का इस्तेमाल कर रही', पीएम मोदी का 'पंजे' पर बड़ा हमला" href="https://ift.tt/rAMPENY" target="">Uttarakhand Election: 'कांग्रेस ने जनरल रावत को सड़क का गुंडा कहा था, अब उनके नाम का इस्तेमाल कर रही', पीएम मोदी का 'पंजे' पर बड़ा हमला</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Yaur9jM
comment 0 Comments
more_vert