UP Election 2022: अमित शाह का सपा-बसपा पर जोरदार हमला, कहा - आतंकवाद का हॉटस्पॉट बन गया था उत्तर प्रदेश
<p><strong>Amit Shah Prayagraj Rally:</strong> उत्तर प्रदेश चुनाव अपने हर चरण के साथ ही दिलचस्प होता जा रहा है. इस बार बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. इसीलिए सत्ताधारी बीजेपी ने यूपी में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जहां बहराइच में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया, वहीं गृहमंत्री अमित शाह यूपी के प्रयागराज पहुंचे. जहां उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और अन्य नेताओं के साथ रोड शो निकाला. </p> <p><strong>माफिया कॉरिडोर की जगह डिफेंस कॉरिडोर</strong><br />इस दौरान अमित शाह ने एक बार फिर गुंडागर्दी का जिक्र करते हुए अखलेश यादव को निशाने पर लिया. शाह ने कहा कि, "सपा-बसपा के शासनकाल में उत्तर प्रदेश आतंकवाद का हॉटस्पॉट, दंगों का केंद्र और एक माफिया कॉरिडोर बन गया था. इसके बाद यहां की जनता ने बुआ-भतीजे की सरकार को हटाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई. आज बीजेपी माफिया कॉरिडोर की जगह डिफेंस कॉरिडोर बना रही है. एक जमाना था जब उत्तर प्रदेश के अंदर कट्टे और छर्रे की गोलियां बनती थी और आज मिसाइल और गोला बनकर पाकिस्तान को डर लगे ऐसे हथियार बनाने का काम हो रहा था. सोनिया-मनमोहन की सरकार के दौरान हर दूसरे दिन आलिया, मालिया, जमालिया देश में घुसकर हमारे जवानों के सिर काट लेते थे."</p> <p><strong>पीएम मोदी ने भी किया आतंक का जिक्र</strong><br />अमित शाह के अलावा फिलहाल यूपी में बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं का डेरा है. प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/aqEx83Z" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी लगातार रैलियों में जुटे हैं. पीएम मोदी ने यूपी के बहराइच में कहा कि, दुनियाभर में उथल-पुथल मची है ऐसे में भारत को मजबूत बनाने की जरूरत है. वहीं पीएम ने आतंक का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, जिन लोगों पर यूपी में कई बम धमाकों का आरोप था, ये लोग उन आतंकवादियों को जेल से रिहा करने का पक्का निर्णय करके बैठै थे. सपा सरकार आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ थी. जो लोग देश की सुरक्षा को ताक पर रखते हैं, वो यूपी का कभी भला नहीं कर सकते. </p> <p>ये भी पढ़ें - </p> <p><strong><a title="Exclusive: प्रयागराज में अमित शाह का रोड शो, किया ये बड़ा दावा, अखिलेश यादव पर बोले- 10 मार्च दूर नहीं" href="https://ift.tt/Du6rdlV" target="">Exclusive: प्रयागराज में अमित शाह का रोड शो, किया ये बड़ा दावा, अखिलेश यादव पर बोले- 10 मार्च दूर नहीं</a></strong></p> <p><strong><a title="UP Election 2022: पीएम मोदी बोले- टफ टाइम में टफ लीडर होना जरूरी होता है, दारोगा और शिक्षक का भी किया जिक्र" href="https://ift.tt/rCoAfk6" target="">UP Election 2022: पीएम मोदी बोले- टफ टाइम में टफ लीडर होना जरूरी होता है, दारोगा और शिक्षक का भी किया जिक्र</a></strong></p> <p> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/AplkePM
comment 0 Comments
more_vert