Unnao में दलित युवती की हत्या से राजनीति में उबाल, Anurag Thakur बोले- सपा का चाल-चरित्र और चेहरा सामने आया
<p><strong>Anurag Thakur on Unnao Case:</strong> उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) में दलित युवती का शव मिलने के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. इस मामले में सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे दिवंगत फतेहबहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह (Rajol Singh) का नाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पार्टी पर हमलावर हो गई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा है कि मामले में सपा नेता की संलिप्तता से समाजवादी पार्टी का असली चाल-चरित्र और चेहरा सामने आ गया है. </p> <p>अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्नाव में दलित बेटी की निर्मम हत्या दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. इसमें सपा नेता की संलिप्तता समाजवादी पार्टी का असली चाल-चरित्र और चेहरा उजागर करती है. उन्होंने आगे कहा कि चाहे कितने भी बड़े नाम इसमें सामने क्यों ना आएं, योगी सरकार दोषियों को बख्शेगी नहीं, उन पर सख़्त से सख़्त कार्यवाई की जाएगी.</p> <p><strong>क्या है पूरा मामला</strong></p> <p>बता दें कि 22 साल की दलित युवती के लापता होने के दो महीने बाद पुलिस ने रजोल सिंह के आश्रम के पास से उसका शव बरामद किया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लड़की के साथ दरिंदगी का खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में लड़की के सिर में चोट और गर्दन की हड्डी भी टूटी पाई गई है.</p> <p>पुलिस का कहना है कि युवती के कथित अपहरण के मामले में सपा के पूर्व मंत्री दिवंगत फतेह बहादुर सिंह के बेटे राजोल सिंह को 24 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. 25 जनवरी को लखनऊ में अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने युवती की मां ने आत्मदाह करने की कोशिश की थी. युवती की मां ने स्थानीय एसएचओ अखिलेश चंद्र पांडेय पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Unnao Case: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दलित लड़की के साथ दरिंदगी का खुलासा, सिर में चोट, गर्दन की हड्डी भी टूटी " href="https://ift.tt/kcCxzo2" target="">Unnao Case: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दलित लड़की के साथ दरिंदगी का खुलासा, सिर में चोट, गर्दन की हड्डी भी टूटी </a></strong></p> <p><strong><a title="Unnao Murder Case: कभी उन्नाव में दुष्कर्म मामले पर घिरी थी बीजेपी, अब दलित युवती के मर्डर केस में हो रही सपा की किरकिरी" href="https://ift.tt/BThWqxz" target="">Unnao Murder Case: कभी उन्नाव में दुष्कर्म मामले पर घिरी थी बीजेपी, अब दलित युवती के मर्डर केस में हो रही सपा की किरकिरी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/e9oIrSn
comment 0 Comments
more_vert