Tripura बीजेपी के दो विधायकों ने थामा कांग्रेस का हाथ, पार्टी पर लगाया था लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप
<p style="text-align: justify;"><strong>BJP MLA Joins Congress:</strong> देश में चुनावी सरगर्मियों के बीच बीजेपी की त्रिपुरा इकाई के दो विधायकों ने आज दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. गौरतलब है कि उन्होंने कल बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता के साथ अपने विधायक पदों से भी इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी के दो विधायकों सुदीप रॉय बर्मन और आशीष साहा ने सोमवार को त्रिपुरा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. दोनों विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दिया था. </p> <p style="text-align: justify;">रॉय बर्मन और साहा ने सोमवार सुबह विधानसभा अध्यक्ष रतन चक्रवर्ती से मुलाकात कर उन्हें अपने इस्तीफे सौंपे थे. चक्रवर्ती ने कहा था कि रॉय बर्मन और साहा ने मुझसे मुलाकात की और अपने त्यागपत्र सौंपे. मैंने त्रिपुरा विधानसभा सचिव को त्यागपत्रों की जांच करने को कहा है. मैं केवल तभी उनके त्यागपत्र को स्वीकार करूंगा, जब वे सदन के कार्य संचालन नियमों के मानदंडों के मुताबिक होंगे.' </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Delhi: Sudip Roy Barman and Ashish Kumar Saha joined Congress today. They had quit BJP and resigned from their MLA posts of Tripura Assembly yesterday. <a href="https://t.co/UzinBZ8d90">pic.twitter.com/UzinBZ8d90</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1490964125710618624?ref_src=twsrc%5Etfw">February 8, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्पीकर ने स्वीकार किये दोनों विधायकों के इस्तीफे</strong> </p> <p style="text-align: justify;">हालांकि मंगलवार दोपहर विधानसभा अध्यक्ष ने उनके इस्तीफे स्वीकार किये जाने की पुष्टी कर दी है. रॉय बर्मन ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया था कि वह दोनों दिल्ली जाएंगे और आगे की रूपरेखा को वहीं से अंतिम रूप देंगे. वहीं मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के आलोचक समझे जाने वाले रॉय बर्मन ने त्यागपत्र देते हुये कहा था कि मैं त्यागपत्र देने के बाद कार्यमुक्त हो चुका हूं क्योंकि बीजेपी नीत सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में पूरी तरह नाकाम रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>त्रिपुरा में घोंटा गया लोकतंत्र का गला</strong></p> <p style="text-align: justify;">बर्मन ने कहा कि त्रिपुरा में लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया है और किसी को बोलने की अनुमति नहीं है. बर्मन ने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव तक राज्य की बीजेपी नीत सरकार अल्पमत में आ जाएगी, क्योंकि कई विधायक पार्टी छोड़ने की योजना बना रहे थे. साहा ने बताया ‘‘हम 12 फरवरी को त्रिपुरा लौटेंगे. हमने बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष माणिक साहा को पत्र भेज कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है.’’</p> <p style="text-align: justify;">दोनों विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के विधायकों की संख्या 33 रह गई है. वहीं, बीजेपी की त्रिपुरा इकाई ने बिप्लब देब सरकार पर किसी भी तरह का खतरा होने की अटकलों को खारिज किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rajya Sanbha से कांग्रेस का वॉकआउट, पी. चिदंबरम का मोदी सरकार पर बड़ा वार, बोले- ये है बिना आंकड़े वाली एनडीए सरकार" href="https://ift.tt/CtTvS4h" target="">Rajya Sanbha से कांग्रेस का वॉकआउट, पी. चिदंबरम का मोदी सरकार पर बड़ा वार, बोले- ये है बिना आंकड़े वाली एनडीए सरकार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="अगर कांग्रेस न होती तो 1984 में सिख नरसंहार न होता, कश्मीर से पंडितों का पलायन न होता', राज्यसभा में गरजे PM Modi" href="https://ift.tt/YKM4V9Z" target="">'अगर कांग्रेस न होती तो 1984 में सिख नरसंहार न होता, कश्मीर से पंडितों का पलायन न होता', राज्यसभा में गरजे PM Modi</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qgPhslp
comment 0 Comments
more_vert