<p style="text-align: justify;"><strong>The Kapil Sharma Show:</strong> कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में हर हफ्ते सेलेब्स अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आते हैं. जिनके साथ कपिल ढेर सारी बातें करते हैं और मजाक करते हैं. कपिल के लिए रविवार का एपिसोड स्पेशल रहा है. वह इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. रविवार को कपिल के शो में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) उनकी आने वाली फिल्म गहराइयां (Gehraiyaan) के प्रमोशन के लिए आईं थीं. शो में दीपिका के आने का कपिल बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दीपिका के साथ शो में अनन्या पांडे (Ananya Panday), सिद्धांत चतुर्वेदी (Sidhant Chaturvedi) और धैर्य कारवा भी आए थे. जिनके साथ कपिल ने मस्ती की. मगर दीपिका को देखकर ही कपिल के चेहरे पर अलग रौनक आ गई थी. जिसकी वजह से उन्होंने एक हफ्ते पहले ही इस साल वैलेंटाइन डे मना लिया.</p> <p style="text-align: justify;">कपिल शर्मा इस एपिसोड को लेकर बेहद एक्साइटिड थे. उन्होंने शो शुरू करते ही अर्चना पूरन सिंह से कहा हैप्पी वैलैंटाइन डे. अर्चना जी ने चौंक कर कहा आज वैलेंटाइन डे कहां है. इस पर कपिल ने खुश होते हुए कहा- सूरज जब निकले तब ही सवेरा और दीपिका जब भी आए तब ही वैलेंटाइन डे. इस पर अर्चना पूरन सिंह ने कपिल की टांग खिंचाई करते हुए कहा गिन्नी को बुलाऊं.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/8tmruHXucs8" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>दो साल बाद निकला चांद</strong><br />दीपिका के स्टेज पर आते ही कपिल शर्मा ने कहा कि लोगों के लिए रोज चांद निकलता है पर मेरे लिए 10 लाख 94 हजार 400 मिनट के बाद निकला है. इस पर दीपिका ने कहा वो कैसे तो कपिल बोले पिछली बार 5 जनवरी 2020 में हमारी मुलाकात हुई थी. तब से लेकर 760 दिन हो चुके हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कपिल करेंगे गोवा में नौकरी</strong><br />कपिल दीपिका से कहते हैं कि आपने प्रोड्यूसर को कहा कि सारी स्टार कास्ट को लेकर गोवा चलते हैं. तो आप बॉन्डिंग बढ़ाना चाहती थीं या प्रोड्यूसर के पैसे पर छुट्टियां मनाना चाहती थीं. इस पर दीपिका ने कहा कि हॉलीडे पर जाना चाहती थी पैसे कम थे तो मैंने सोचा प्रोड्यूसर के ऊपर डाल देते हैं. दीपिका ने कहा कि गोवा उनका फेवरेट है. वह बचपन में भी कई बार गोवा गई हैं. इस पर कपिल ने कहा कि मैं गोवा में ही किसी रेस्टोरेंट में नौकरी कर लेता हूं क्योंकि ये हमारे शो से ज्यादा गोवा जाती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="
https://ift.tt/quhdF3A The Star: गोद में दिख रही ये बच्ची पूरे ब्रह्मांड में मनवा चुकी है अपनी खूबसूरती का लोहा, सलमान से लेकर शाहरुख तक सब बने हैं इनके दीवाने</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/B9lnqtr Khan Unknown Fact: 90 के दशक में सलमान की हीरोइन थी ये एक्ट्रेस, बताई सुपरस्टार से जुड़ी एक हैरान करने वाली बात!</strong></a></p> TAG : television news,entertainment news,india television, television entertainment, entertainment, latest news,recent news,breaking news,news,tv series news SOURCE :
https://ift.tt/Kigs9BI
comment 0 Comments
more_vert