<p style="text-align: justify;"><strong>How to Disable Default App : </strong>अगर आप स्मार्टफोन (SmartPhone) यूज करते हैं तो आपने ध्यान दिया होगा कि फोन (Phone) में कई ऐप डिफॉल्ट (Default App) यानी पहले से ही इंस्टॉल (Install) होकर आते हैं. इनमें से कुछ ऐप ऐसे होते हैं, जिनकी जरूरत आपको कभी पड़ती ही नहीं है, लेकिन आप चाहकर भी इनको अनइंस्टॉल (Uninstall) नहीं कर पाते. ऐसे ऐप अनइंस्टॉल नहीं होते हैं, लेकिन बैकग्राउंड में चलने की वजह से यह आपके फोन के रैम (Ram) पर असर डालते हैं और आपको फोन स्लो होता है. आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इन डिफॉल्ट ऐप को डिजेबल करके रैम को पावर दे सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह करें डिजेबल</strong></p> <p style="text-align: justify;">जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि आप डाउनलोड (Download) किए गए ऐप को तो अनइंस्टॉल (Uninstall) कर सकते हैं, लेकिन डिफॉल्ट ऐप को कभी भी अनइंस्टॉल नहीं किया जा सकता है. ऐसे में उन्हें रखना आपकी मजबूरी है. हालांकि इनके यूज को आप कंट्रोल कर सकते हैं. यानी आप इन्हें डिजेबल करके रैम और बैटरी की लाइफ बचा सकते हैं. इन्हें बंद करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे.</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं.</li> <li>अब आपको App & Notifications ऑप्शन पर जाना है. आप चाहें तो मैनुअली स्क्रॉल करते हुए या सर्च बार पर टाइप करके इस तक पहुंच सकते हैं.</li> <li>जब आपके सामने App & Notifications आ जाए तो इसमें जाकर डिफॉल्ट ऐप पर क्लिक करें.</li> <li>अब आपके सामने वो सारे ऐप आ जाएंगे जो फोन में डिफॉल्ट हैं.</li> <li>इनमें से जिनकी जरूरत नहीं है उस पर क्लिक करें. अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें बाईं तरफ DISABLE और दाईं तरफ FORCE STOP का ऑप्शन दिखेगा. आपको इसमें से DISABLE पर क्लिक करना होगा. इस तरह आप डिफॉल्ट ऐप को डिजेबल कर सकते हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="e-Sign Tips: स्मार्टफोन में e-Sign करना है काफी आसान, बस अपनाएं ये ट्रिक" href="
https://ift.tt/L7B6NSM" target="">e-Sign Tips: स्मार्टफोन में e-Sign करना है काफी आसान, बस अपनाएं ये ट्रिक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Instagram Tips: इंस्टाग्राम पोस्ट पर आने वाले 'Like' काउंट को कैसे छिपाएं, ये है पूरा प्रोसेस" href="
https://ift.tt/IGot71k" target="">Instagram Tips: इंस्टाग्राम पोस्ट पर आने वाले 'Like' काउंट को कैसे छिपाएं, ये है पूरा प्रोसेस</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/HmIArRh
comment 0 Comments
more_vert