Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने में मदद कर रहा है पोलैंड, जानें एबीपी न्यूज़ से क्या कुछ बोले राजदूत?
<p style="text-align: justify;">पोलैंड के राजदूत एडम बुरोकोवस्की ने यूक्रेन बॉर्डर पर फंसे सभी भारतीय को सुरक्षित देश वापसी भेजने का भरोसा दिया है. ‘एबीपी न्यूज’ से खास बातचीत में राजदूत ने कहा कि पोलैंड एक शांति प्रिय देश है और रूस के यूक्रेन पर आक्रमण की निंदा करता है. पोलैंड के राजदूत ने सोमवार को सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह (रिटायर) से मुलाकात की थी. वीके सिंह उन चार कैबिनेट मंत्रियों में शामिल हैं, जिन्हें पीएम मोदी ने यूक्रेन बॉर्डर पर फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित लाने की जिम्मेदारी सौंपी है. वीके सिंह को पोलैंड जाना है.</p> <p style="text-align: justify;">‘एबीपी न्यूज’ से हिंदी मे बातचीत करते हुए पोलैंड के राजदूत एडम बुरोकोवस्की ने कहा कि पोलैंड भारत का मित्र देश है. यही वजह है कि पोलैंड ने यूक्रेन से वापस आ रहे भारतीय विद्यार्थियों को बिना वीजा अपने देश में एंट्री की इजाजत दे दी है. बुरोकोवस्की के मुताबिक रूस के यूक्रेन पर हमले कि पोलैंड निंदा करता है. उन्होंने बताया कि रूस के बमों से डरकर करीब 2 लाख लोग भागकर पोलैंड के बॉर्डर पर आ गए हैं. इनमें एक बहुत बड़ा ग्रुप रेफ्यूजी का. उन्होंने बताया कि एक बड़ी संख्या भारतीय छात्रों की भी है जो पोलैंड में दाखिल होकर भारत लौटना चाहते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">राजदूत के मुताबिक भारतीय मंत्री जनरल वीके सिंह पोलैंड जा रहे हैं ताकि वहां से अच्छे तरीके से भारतीय छात्रों को निकाला जा सके. इस बारे में सोमवार को उनसे मुलाकात की. इस बीच एबीपी न्यूज ने फिनलैड की राजदूत पुतला कोको रोनडे से भी खास बातचीत की. फिनलैंड उन यूरोपीय देशों में शामिल है जिन्हें रूस ने नाटो में शामिल ना होने की धमकी दी है. उन्होंने साफ तौर से कहा कि फिनलैंड एक स्वतंत्र देश है और वो ऐसी किसी धमकी में नहीं आने वाला है. राजदूत ने कहा कि उनका देश रूस के यूक्रेन पर हुए आक्रमण की निंदा करता है. रोनडे सोमवार को राजधानी दिल्ली स्थित एम्बेसी में रूस से हुई जंग में मारे गए लोगों की याद में फूलमाल अर्पित करने आई थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः </strong><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/indians-can-cross-into-poland-border-without-visa-there-will-be-special-flights-for-them-says-adam-burakowski-2071465">रूस-यूक्रेन जंग के बीच भारतीयों को राहत, बिना वीजा पार कर सकेंगे पोलैंड बॉर्डर, वतन वापसी के लिए होंगी स्पेशल फ्लाइट्स</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Russia Ukraine War: अमेरिका ने बेलारूस में बंद किया दूतावास, अपने राजयनिकों को रूस छोड़ने के दिए निर्देश" href="https://ift.tt/KhyYeB5" target="">Russia Ukraine War: अमेरिका ने बेलारूस में बंद किया दूतावास, अपने राजयनिकों को रूस छोड़ने के दिए निर्देश</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qkLVDH7
comment 0 Comments
more_vert