MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

RCB Podcast: IPL में सेलेक्ट होने के बाद Mohammad Siraj ने सबसे पहले खरीदी थी यह चीज, सेकंड हैंड कार को लेकर सुनाया मजेदार किस्सा

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Mohammad Siraj on RCB Podcast:</strong> टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने बताया है कि जब वे पहली बार IPL में खरीदे गए थे तो उन्होंने सबसे पहले iPhone 7+ खरीदा था. उन्होंने यह भी बताया कि इसके साथ ही उन्होंने एक सेकंड हैंड कार भी खरीदी थी. सिराज ने इस कार से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी बयां किया है.</p> <p style="text-align: justify;">मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने यह बातें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के एक पोडकास्ट एपिसोड में कही. RCB ने हाल ही में 10 पोडकास्ट एपिसोड रिलीज किए हैं. इनमें RCB के कई दिग्गज खिलाड़ी खुद से जुड़े और IPL से जुड़े कई अनसुने किस्से बयां करते सुनाई दे रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">पोडकास्ट पर सिराज कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, 'सबसे पहले मैंने एक iPhone 7+ खरीदा था. इसके बाद मैंने एक सेकेंड हैंड कार 'कोरोला' खरीदी. IPL खिलाड़ियों के लिए जरूरी हो जाता है कि उनके पास भी एक कार हो. कब तक मैं प्लैटिना से चलता रहता. इसलिए मैंने कोरोला खरीदी लेकिन मुझे ड्राइव करना नहीं आता था. तब मैंने अंकल के लड़के से कार चलाने को कहा क्योंकि उसे कार चलाना आती थी.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs WI: पहले ही वनडे में बनेगा ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 1000 ODI खेलने वाली पहली टीम बनेगी भारत " href="https://ift.tt/gbBmuDai7" target="">IND vs WI: पहले ही वनडे में बनेगा ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 1000 ODI खेलने वाली पहली टीम बनेगी भारत </a></strong></p> <p style="text-align: justify;">इस कार के बारे में एक मजेदार किस्सा सुनाते हुए सिराज कहते हैं, 'एक बार हम एक फंक्शन में गए. कोरोला में एसी तो था नहीं तो हवा के लिए हमें गाड़ी के कांच खुले रखने पड़े. और बस रास्ते में जो भीड़ थी वो सिराज, सिराज चिल्लाने लगी. मैं कांच चढ़ा भी नहीं सकता था क्योंकि बहुत ज्यादा गर्मी थी. फिर अगले साल मैंने एक मर्सिडीज खरीदी.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="The ICC Review: ICC के नए शो में Ricky Ponting ने खोले राज, पहले से जानते थे Virat Kohli के मन की बात " href="https://ift.tt/F5relzZ3j" target="">The ICC Review: ICC के नए शो में Ricky Ponting ने खोले राज, पहले से जानते थे Virat Kohli के मन की बात </a></strong></p> <p style="text-align: justify;">मोहम्मद सिराज को 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था. IPL में अच्छे प्रदर्शन के बाद इसी साल उन्हें टीम इंडिया में भी मौका मिला. साल 2018 में उन्हें RCB ने अपने पाले में कर लिया.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ALXx1Zln2