Rakesh Tikait On Budget 2022: आम बजट पर आया राकेश टिकैत का बयान, जानें क्या कुछ बोले?
<p style="text-align: justify;"><strong>Rakesh Tikait On Budget 2022:</strong> वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को साल 2022-23 का आम बजट पेश किया. कोरोना काल में दूसरी बार और लगातार चौथी बार निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश किया है. इस बजट को लेकर जहां सत्ता पक्ष अपनी पीठ थपथपा रहा है, वहीं विपक्षी का कहना है कि इस बजट में आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं. इन दोनों पक्षों से से इतर किसान नेता राकेश टिकैत की भी बजट पर प्रतिक्रिया सामने आई है.</p> <p style="text-align: justify;">भारतीय किसान यूनियन के नेता और किसान आंदोलन में लगातार एक्टिव रहे राकेश टिकैत ने बजट को लेकर कहा, "बजट का कुछ न कुछ फायदा होता है, लेकिन जितना दिखाया जाता है उतना फायदा नहीं होता. दिखाते ज़्यादा हैं और मिलता कम है. हमने कहा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) गारंटी कानून बना दें. इस कानून से कम कीमत में फसलों की खरीद बंद होगी."</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "अभी व्यापारियों को इसका फायदा हो रहा है जो कम कीमत में फसलों को खरीदकर MSP में महंगी कीमत में बेचते हैं."</p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WN9o3RTzd
comment 0 Comments
more_vert