Punjab Election: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से नाम गायब होने पर मनीष तिवारी ने कसा पार्टी पर तंज, जानिए क्या कुछ कहा
<p><strong>Punjab Election 2022:</strong> पंजाब की कांग्रेस पार्टी का विवादों से पुराना नाता हो चुका है. दरअसल आने वाले कुछ दिनों में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाला है जिसे देखते हुए सभी पार्टियों की तरह ही कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है. इसी क्रम में पार्टी की ओर से 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट (star campaign list) जारी की गई जिसके बाद कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर नए सिरे से विवाद शुरू हो गया है. </p> <p>स्टार प्रचारकों की लिस्ट में लोकसभा सांसद मनीष तिवारी का नाम नदारद है जिसे देखते हुए मनीष तिवारी ने कांग्रेस पार्टी के प्रति नाराजगी जताई है. उन्होंने ANI से बात करते हुए कहा, ‘मुझे आश्चर्य होता अगर मेरा नाम वहां होता; अब आश्चर्य नहीं कि यह वहां नहीं है. वजह तो सभी जानते हैं. जहां तक हिंदू-सिख का सवाल है, पंजाब में यह कभी कोई मुद्दा नहीं रहा. कभी मुद्दा होता तो श्री आनंदपुर साहिब से सांसद नहीं होता.’</p> <p> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">I would have been pleasantly surprised if it would have been the other way around. <br />The reasons are also no state secret 🤪<a href="https://ift.tt/0cgVdiN> — Manish Tewari (@ManishTewari) <a href="https://twitter.com/ManishTewari/status/1489793444432465920?ref_src=twsrc%5Etfw">February 5, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>40 फीसदी हिंदुओं की आबादी</strong></p> <p>बता दें कि लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत, भूपेल बघेल और पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का नाम शामिल है. इस लिस्ट और भी कई सासंदों के नाम शामिल है. वहीं पंजाब में 40 फीसदी आबादी हिंदुओं की होने के बाद भी यहां के एकमात्र हिंदू सांसद मनीष तिवारी को स्टार प्रचारक की लिस्ट में नहीं रखा गया है. </p> <p>इस बीच पंजाब में कांग्ररेस पर आरोप लगाया जा रहा है कि वो हिंदू मतदाताओं की अनदेखा कर रहे हैं. इससे पहले सुनील जाखड़ ने भी एक बयान में कहा था कि 40 विधायकों के समर्थन के बाद भी उन्हें पंजाब के सीएम नहीं मिला था क्योंकि वो एक हिंदू हैं</p> <p><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/XJyxUSD Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां</strong></a></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/WhuGaTH Budget 2022: मुंबई में छोटे फ्लैट मालिकों को बड़ी राहत, BMC ने माफ किया 100 प्रतिशत टैक्स</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/guU65jQ
comment 0 Comments
more_vert