Punjab Election: जानें कौन हैं Ashwani Kumar, जिन्होंने चुनाव से 5 दिन पहले छोड़ा कांग्रेस का हाथ
<p style="text-align: justify;"><strong>Punjab Election Update:</strong> पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) ने पंजाब चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) छोड़ दी है. पार्टी के लिए यह एक बड़ा झटका है, क्योंकि राज्य में चुनाव होने में केवल 5 दिन बाकी हैं. ऐसे में यह विपक्षी पार्टियों के लिए एक अच्छा मौका बन गया है, ताकि वोटर्स को अपनी तरफ खींचा जा सके. अश्विनी कुमार इस वक्त देश की सियासत में चर्चाओं का केंद्र बने हुए हैं. हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर अश्विनी कुमार कौन हैं, जिन्होंने सियासी गलियारों में इस वक्त सरगर्मी बढ़ा दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कौन हैं अश्विनी कुमार?</strong></p> <p style="text-align: justify;">- अश्विनी कुमार दिग्गज नेता हैं और वे तीन बार पंजाब से राज्यसभा सांसद रहे हैं. अश्विनी कुमार 2002 में पहली बार पंजाब से राज्यसभा सांसद चुने गए थे. इसके बाद 2004 और 2010 में भी उन्हें राज्यसभा में चुना गया.</p> <p style="text-align: justify;">- साल 1991 में 37 वर्ष की आयु में उन्हें भारत के सबसे कम उम्र के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल में से एक नियुक्त किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;">- अश्विनी कुमार 28 अक्टूबर 2012 से 11 मई 2013 तक कानून और न्याय मंत्री थे. 19 जनवरी 2011 से 11 मई 2013 तक वे योजना मंत्रालय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय व पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राज्य मंत्री रहे.</p> <p style="text-align: justify;">- वह जनवरी से जुलाई 2011 तक संसदीय मामलों के राज्य मंत्री थे. 2013 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें "जापान के साथ उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की गति को बनाए रखने के लिए" अपने विशेष दूत के रूप में नियुक्त किया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ीं</strong></p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं, क्योंकि पंजाब विधानसभा चुनावों में केवल 5 दिन का वक्त बाकी है. राज्य में 117 सीटों के लिए आगामी 20 फरवरी को वोटिंग होनी है. टिकट बंटवारे के बाद से ही कांग्रेस के तमाम नेता बागी तेवर अपना रहे हैं, जिससे पार्टी के लिए परेशानियां बढ़ गई हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="Fodder Scam: क्या है 139 करोड़ का सबसे बड़ा चारा घोटाला 'डोरंडो स्कैम'! जिसमें लालू यादव को कोर्ट ने पांचवीं बार ठहराया दोषी" href="https://ift.tt/iVj4Hqv" target="">Fodder Scam: क्या है 139 करोड़ का सबसे बड़ा चारा घोटाला 'डोरंडो स्कैम'! जिसमें लालू यादव को कोर्ट ने पांचवीं बार ठहराया दोषी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Punjab Election 2022: पंजाब के राजपुरा में Rahul Gandhi का BJP पर निशाना, कहा- मैं मुंह खोलता हूं तो सोच-समझ कर बोलता हूं, झूठे वादे नहीं करता" href="https://ift.tt/osIi1Gb" target="">Punjab Election 2022: पंजाब के राजपुरा में Rahul Gandhi का BJP पर निशाना, कहा- मैं मुंह खोलता हूं तो सोच-समझ कर बोलता हूं, झूठे वादे नहीं करता</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/XWbGVh3
comment 0 Comments
more_vert